2022 में इन 5 शेयरों ने निवेशकों को किया मालामाल, 2500 फीसदी तक रिटर्न

शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक मौजूद हैं, जिन्होने 2022 में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, इन शेयरों पर बाजार की उथल-पुथल का कोई असर नहीं हुआ, ये लगातार तेजी पर सवार रहे।

New Delhi, Dec 14 : 2022 में शेयर बाजार में काफी उतार-चढाव भरा रहा, साल की शुरुआत में शेयर बाजार में मंदी हावी रही, लेकिन आधा साल बीतने के बाद कुछ तेजी आने लगी, बीएसई सेंसेक्स पर 2022 में अब तक 5.66 फीसदी चढ चुका है, शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक मौजूद हैं, जिन्होने 2022 में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, इन शेयरों पर बाजार की उथल-पुथल का कोई असर नहीं हुआ, ये लगातार तेजी पर सवार रहे, आज हम आपको ऐसे ही 5 मल्टीबैगर स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होने निवेशकों के वारे-न्यारे कर दिये हैं।

Advertisement

राज रेयॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड
राज रेयॉन इंडस्ट्री लिमिटेड का स्टॉक 2022 का सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला शेयर है, इस स्टॉक ने निवेशकों को 2022 में 2481.48 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है, कंपनी पॉलिएस्टर टेक्सचराइज्ड यार्न, ओरिएंटेड यार्न तथा पूरी तरह से तैयार यार्न के निर्माण में लगी हुई है, 3 जनवरी 2022 को इस कंपनी के शेयर की कीमत 1.35 रुपये थी, जो अब 34.85 रुपये हो चुकी है।

Advertisement

अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज लिमिटेड
अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज की स्थापना 1992 में अहमदाबाद में हुई थी, कंपनी के पोर्टफोलियो में अंकुर रिफाइंड कॉटनसीड ऑयल, अंकुर रिफाइंड सनफ्लावर ऑयल, अंकुर रिफाइंड सोयाबीन ऑयल तथा अंकिर रिफाइंड कॉर्न ऑयल शामिल है, अंबर प्रोटीन के शेयर ने 2022 में 2362.92 फीसदी का रिटर्न दिया है, 4 जनवरी 2022 को इस शेयर की कीमत 22.25 रुपये थी, जो अब 548 पर पहुंच चुका है।

Advertisement

कैसर कॉरपोरेशन लिमिटेड
कैसर कॉरपोरेशन लिमिटेड प्रिंटिंग और पैकेजिंग सेवाएं उपलब्ध कराती है, कंपनी लेबल, पैकेजिंग सामाग्री, पत्रिकाओं तथा डिब्बों को प्रिंट करती है, 2022 में अब तक ये स्टॉक 1843.49 फीसदी मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है, 3 जनवरी 2022 को इस स्टॉक की कीमत 2.92 रुपये थी, जो आज 56.75 रुपये की हो चुकी है।

एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड
कपड़ा क्षेत्र की स्मॉल कैप कंपनी के स्टॉक ने भी 2022 में शानदार रिटर्न दिया है, इस कंपनी ने इस साल 1431.98 फीसदी का रिटर्न दिया है, 3 जनवरी 2022 को इस शेयर की कीमत 44.40 रुपये थी, जो अब बढकर 680.20 रुपये हो चुका है।

सेजल ग्लास लिमिटेड
सेजल ग्लास लिमिटेड, ग्लास सेक्टर में काम करती है, इस कंपनी का शेयर भी 2022 का हॉट स्टॉक है, 2022 में सेजल ग्लास के शेयरों ने निवेशकों को 891.96 फीसदी का रिटर्न दिया है, 3 जनवरी 2022 को इसके शेयर की कीमत 25.50 रुपये थी, जो अब 252.95 रुपये हो चुकी है।