5 दिन पहले लगाया था दोहरा, अब ईशान किशन ने ठोंका एक और शतक, विरोधी टीम पस्त

ईशान किशन का ये फर्स्ट क्लास करियर का 6ठां शतक है, इस मुकाबले से पहले उन्होने 46 मैचों की 78 पारियों में 38 के औसत से 2805 रन बनाये थे।

New Delhi, Dec 15 : ईशान किशन का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है, बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबले में उन्हें खेलने का मौका मिला था, 24 साल के इस युवा बल्लेबाज ने दोहरा शतक लगाकर टीम को बड़ी जीत दिलाई थी, अब 5 दिन बाद रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में उन्होने शानदार शतक लगाया है, झारखंड की तरफ से खेल रहे ईशान किशन ने केरल के खिलाफ ये शतक लगाया है, संजू सैमसन की कप्तानी वाली केरल की टीम पहली पारी में 475 रन बनाये हैं, जवाब में झारखंड के 4 विकेट जल्दी गिर गये थे, इसके बाद किशन ने शतक लगाकर स्कोर 300 के पार पहुंचाया, गेंदबाजों को खूब परेशान किया।

Advertisement

मुश्किल में थी टीम
रांची में खेले जा रहे इस मुकाबले के तीसरे दिन झारखंड पहली पारी में 87 रन पर 3 विकेट से आगे खेलना शुरु किया, सौरभ तिवारी 13 तो कप्तान विराट सिंह 18 पर नाबाद थे, विराट सिंह कुछ खास नहीं कर सके, 30 रन बनाकर चलते बने, 114 पर 4 विकेट गिरने के बाद झारखंड की टीम मुश्किल में थी, ishan kishan5 फिर ईशान ने अग्रेसिव बल्लेबाजी की, सौरभ तिवारी के साथ पांचवें विकेट के लिये नाबाद 199 रनों की साझेदारी की, खबर लिखे जाने तक झारखंड ने 98 ओवर में 4 विकेट पर 313 रन बना लिये हैं, ईशान 190 गेंदों में 124 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, उन्होने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और 7 छक्के लगाये हैं, दूसरी ओर सौरभ तिवारी 224 गेंदों में 95 रन बनाकर डटे हुए हैं।

Advertisement

6ठां शतक
ईशान किशन का ये फर्स्ट क्लास करियर का 6ठां शतक है, ishan kishan इस मुकाबले से पहले उन्होने 46 मैचों की 78 पारियों में 38 के औसत से 2805 रन बनाये थे, जिसमें 5 शतक तथा 16 अर्धशतक शामिल है, 273 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है, हालांकि उन्हें अब तक टीम इंडिया की ओर से टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।

Advertisement

बढत पर नजर
32 वर्षीय सौरभ तिवारी की बात करें, तो उन्होने 104 फर्स्ट क्लास मैचों में 19 शतक लगाये हैं, यानी 20वें शतक से 5 रन दूर हैं। दोनों ही टीमों की नजर पहली पारी में बढत लेने की होगी, इस बार रणजी ट्रॉफी को एलीट तथा प्लेट ग्रुप में बांटा गया है, दोनों ग्रुप में चैंपियन बनेंगे, एलीट में 32 तथा प्लेट में 6 टीमों को शामिल किया गया है।