बांग्लादेश सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकता है टीम इंडिया का ये दिग्गज, अब मौका मुश्किल

शमी, बुमराह और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी फिलहाल टीम प्रबंधन की फेवरेट है, अभी बांग्लादेश सीरीज में बुमराह नहीं खेल रहे हैं, लेकिन उनकी जगह उमेश यादव को मौका दिया गया है।

New Delhi, Dec 15 : टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चटगांव में खेला जा रहा है, इस सीरीज के बाद टीम इंडिया का एक खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकता है, ऐसा इसलिये क्योंकि अब इस खिलाड़ी के लिये भारतीय टीम में वापसी नामुमकिन लग रही है, ऐसा लग रहा है कि इस खिलाड़ी के लिये टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो चुके हैं, जिसके बाद वो संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

Advertisement

कौन है ये खिलाड़ी
टीम इंडिया में अब तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को मौका मिलना लगभग नामुमकिन है, Ishant Sharma मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी जैसे तेज गेंदबाजों के कारण अब ईशांत को कोई भाव नहीं दे रहा है, उन्हें चयनकर्ता लंबे समय से नजरअंदाज कर रहे हैं।

Advertisement

अब मौका मिलना नामुमकिन
शमी, बुमराह और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी फिलहाल टीम प्रबंधन की फेवरेट है, अभी बांग्लादेश सीरीज में बुमराह नहीं खेल रहे हैं, लेकिन उनकी जगह उमेश यादव को मौका दिया गया है, इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब टीम इंडिया के पास खतरनाक तेज गेंदबाजों की कमी नहीं है, तेज गेंदबाजी के कई विकल्प होने के कारण ईशांत के लिये वापसी आसान नहीं है।

Advertisement

करियर की उल्टी गिनती पहले ही हो चुकी थी शुरु
ईशांत शर्मा ने भाकतीय टीम के लिये अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर 2021 में खेला था, तब ईशांत शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में एक भी विकेट नहीं ले पाये थे, नवंबर 2021 में खेले गये कानपुर टेस्ट के बाद ईशांत को पिर टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला, ईशांत ने भारतीय टीम के लिये 105 टेस्ट मैचों में 311 विकेट हासिल किये हैं, भारत के लिये सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ईशांत अभी जबीर खान से 1 विकेट पीछे हैं, जहीर ने भी टेस्ट मैचों में 311 विकेट हासिल किये हैं।