कुलदीप यादव- 22 महीने का इंतजार खत्म, पहले ही मैच में चाइनामैन ने 2 दिग्गजों को पछाड़ रचा इतिहास

कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ आंकड़े दर्ज किये, इससे पहले अश्विन और कुंबले ने इस टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था।

New Delhi, Dec 16 : भारत तथा बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजों ने मेजबान टीम को परेशान किया, फिर गेंदबाजों ने पस्त कर दिया, 404 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम सिर्फ 150 रनों पर ढेर हो गई, गेंदबाजी में टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अच्छा योगदान दिया, उन्होने 5 बल्लेबाजों को आउट किया।

Advertisement

कुलदीप के लिये शानदार मैच
इस टेस्ट मैच में पहले बांग्लादेश बल्लेबाज मोहम्मद सिराज की आग उगलती गेंदों के सामने पस्त दिखे, उन्होने मेजबान टीम के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई, फिर गेंदबाजी करने आये कुलदीप यादव ने 22 महीनों के बाद टेस्ट में वापसी की, इसके साथ ही अपने प्रदर्शन को सभी को हैरान कर दिया, उन्होने 5 विकेट के अलावा बल्लेबाजी में भी 40 रन बनाये, इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होने पूर्व भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले के बड़े रिकॉर्ड को धाराशायी कर दिया।

Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ भारतीय स्पिनर
कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ आंकड़े दर्ज किये, इससे पहले अश्विन और कुंबले ने इस टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था, अश्विन ने इस टीम के खिलाफ 2015 में 87 रन देकर 5 विकेट हासिल किये थे, जबकि कुंबले ने 55 रन देकर 4 विकेट लिया था, अब कुलदीप ने 40 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया है।

Advertisement

तीसरी बार 5 विकेट
कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में 22 महीने बाद वापसी की है, kuldeep1 इससे पहले उन्होने फरवरी 2021 में रेड बॉल क्रिकेट खेला था, उन्होने अपने अभी तक के करियर में तीसरी बार 5 विकेट हासिल किये हैं, इससे पहले उन्होने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ ये कारनामा किया है।