दिल्ली समेत यूपी-बिहार में कड़ाके की ठंड, इन राज्यों में शीतलहर की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार चेन्नई में 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक बारिश हो सकती है, इतना ही नहीं पुद्दुचेरी, कराईकल, अंडमान-निकोबार और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना है।

New Delhi, Dec 17 : दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी तथा बिहार तक धीरे-धीरे सर्दी ने अपना असली रंग दिखाना शुरु कर दिया है पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है, अब सर्दी बढने लगी है, इतना ही नहीं उत्तर भारत में शीतलहर ने भी दस्तक दे दी है, मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी, वहीं दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है, मौसम विभाग ने तमिलनाडु के चेन्नई में 17 दिसंबर से अगले 4-5 दिनों तक बारिश के आसार बताये हैं।

Advertisement

बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार चेन्नई में 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक बारिश हो सकती है, इतना ही नहीं पुद्दुचेरी, कराईकल, अंडमान-निकोबार और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना है, Rain वहीं ठंड की बात करें, तो उत्तर भारत में अब सर्दी का सितम देखने को मिल सकता है, आने वाले दिनों में 2-3 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट आएगी, अगले तीन दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, पंजाब, तथा उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है, माना जा रहा है कि बिहार, झारखंड, यूपी तथा उत्तराखंड में भी तापमान में गिरावट होगी, कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

Advertisement

आज कहां होगी बारिश
मौसम संबंधी जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट वेदर के अनुसार तमिलनाडु के चेन्नई, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के दक्षिण द्वीपों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, शेष देश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, उत्तर-पश्चिमी शुष्क तथा ठंडी हवाएं देश के उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी हिस्सों में जारी रहेगी, जिससे दिन तथा रात के तापमान में और गिरावट आएगी।

Advertisement

दिल्ली का वेदर
दिल्ली में भी सर्दी का सितम दिखने लगा है, दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई, वहीं न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सबसे कम तापमान है, winter भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान मौसम के औसत से 1 डिग्री ज्यादा 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, उसने कहा कि सापेक्ष आर्द्रता 91 तथा 39 के बीच रहेगी, अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान 24 तथा 5 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना है।