अर्जुन तेंदुलकर का आईपीएल 2023 में खेलना तय, हर मैच के साथ हो रही दावेदारी मजबूत

बायें हाथ के तेज गेंदबाज तथा बल्लेबाज अर्जुन तेंदुलकर रणजी ट्रॉफी 2022-23 में गोवा की ओर से खेल रहे हैं, अर्जुन रणजी ट्रॉफी के अपने पहले ही मैच में शतक लगाने में कामयाब रहे।

New Delhi, Dec 19 : आईपीएल के लिये 23 दिसंबर को मिनी ऑक्शन होने वाला है, युवा खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलने के लिये घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर टीमों का ध्यान खींचने की कोशिश कर रहे हैं, इस सूची में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का भी नाम शामिल है, हालांकि अर्जुन को पहले ही मुंबई ने रिटेन प्लेयर्स की सूची में शामिल किया है, ऐसे में उनके डेब्यू की उम्मीद और बढ गई है।

Advertisement

रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में शतक
बायें हाथ के तेज गेंदबाज तथा बल्लेबाज अर्जुन तेंदुलकर रणजी ट्रॉफी 2022-23 में गोवा की ओर से खेल रहे हैं, अर्जुन रणजी ट्रॉफी के अपने पहले ही मैच में शतक लगाने में कामयाब रहे, उन्होने राजस्थान के खिलाफ मैच में 207 गेंदों में 120 रनों की पारी खेली, इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और 2 छक्के भी निकले।

Advertisement

बल्ले के बाद गेंद से भी कहर
अर्जुन तेंदुलकर ने इस मुकाबले में बल्ले से कमाल दिखाने के बाद गेंद से भी कहर मचाया, उन्होने 23.1 ओवर गेंदबाजी करते हुए 103 रन खर्च किये, 3 विकेट अपने नाम किये, उन्होने राजस्थान के बल्लेबाज महिपाल लोमरोर को 63, सलमान खान को 40 तथा अनिकेत चौधरी को 38 रन पर आउट किया, इस प्रदर्शन के बाद अर्जुन तेंदुलकर के आईपीएल 2023 में खेलने की संभावनाएं बढ गई है, अर्जुन पिछले दो साल से आईपीएल का हिस्सा बन रहे हैं, लेकिन अभी तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है।

Advertisement

अर्जुन के अभी तक के आंकड़े
अर्जुन तेंदुलकर ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में अभी तक 1 फर्स्ट क्लास मैच, 7 लिस्ट ए मैच तथा 9 टी-20 मैच खेले हैं, फर्स्ट क्लास मैच में अर्जुन तेंदुलकर ने 104 रन तथा 3 विकेट, लिस्ट ए में 259 रन तथा 8 विकेट, वहीं टी-20 में 180 रन और 12 विकेट हासिल किये हैं, अर्जुन तेंदुलकर ने इस बार रणजी ट्रॉफी के अलावा विजय हजारे तथा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया है।