सुकेश चंद्रशेखर की कहानी- कभी IAS तो कभी PMO अधिकारी, बंगले में घुसते ही फटी रह गई थी आंखें

सुकेश चंद्रशेखर की कहानी दिलचस्प है, 100 से ज्यादा ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाला सुकेश कभी सीएम का बेटा बन गया, तो कभी पुलिस अधिकारी, कभी पीएमओ का अधिकारी बन गया, तो कभी केन्द्रीय मंत्री का करीबी।

New Delhi, Dec 20 : महाठग सुकेश चंद्रशेखर एक बार फिर सुर्खियों में हैं, 200 करोड़ रुपये के ठगी के आरोप में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने आरोप लगाया है कि आप नेता तथा सीएम अरविंद केजरीवाल और सत्येन्द्र जैन पर आरोप लगाने के बाद जेल में उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है, अब इस मामले में कोर्ट ने रिपोर्ट तलब की है।

Advertisement

कौन है सुकेश चंद्रशेखर
सुकेश चंद्रशेखर की कहानी दिलचस्प है, 100 से ज्यादा ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाला सुकेश कभी सीएम का बेटा बन गया, तो कभी पुलिस अधिकारी, कभी पीएमओ का अधिकारी बन गया, sukesh chandrasekhar jacqueline fernandez तो कभी केन्द्रीय मंत्री का करीबी, सुकेश ने सुप्रीम कोर्ट का जज बनकर भी ठगी की, ताज्जुब की बात ये है कि सुकेश ने ठगी की ज्यादातर घटनाओं को जेल में रहते हुए अंजाम दिया, सुकेश 2017 के बाद से लगातार जेल में है, वो तब एआईएडीएमके के बगावती नेता टीटीवी दिनाकरण को ठगने के आरोप में जेल गया था।

Advertisement

17 की उम्र में पहली ठगी
सुकेश चंद्रशेखर पहली बार 17 की उम्र में जेल गया, तब उसने खुद को कर्नाटक के तत्कालीन सीएम एचडी कुमार स्वामी के बेटे का दोस्त बताया था, अपने एक पारिवारिक मित्र से कहा कि उनका प्लॉट खाली करवा देगा, sukesh इसके बदले 1.14 करोड़ रुपये ठग लिये थे, पुलिस के अनुसार सुकेश ने इन पैसों से लग्जरी पार्टी की, गाड़ी खरीदी, महंगे कपड़े खरीदे, ज्वेलरी के साथ दूसरी एसेसरीज ली।

Advertisement

लग्जरी कारों का शौकीन
पुलिस अधिकारी बताते हैं कि सुकेश को स्कूल के दिनों से ही लग्जरी कारों का शौक था, वो बंगलुरु के जिस स्कूल में पढता था, वहां उसके दोस्त एक से बढकर एक गाड़ियों में आते थे, चूंकि सुकेश के पिता पार्ट टाइम मैकेनिक और सेल्समैन का काम करते थे, ऐसे में उनकी हैसित इतनी नहीं थी कि उसे लग्जरी कार दिला सकें, बाद में सुकेश ने एक से बढकर एक गाड़ियां खरीदी, आईटी विभाग ने उसके पास से 8 लग्जरी गाड़ियां रिकवर की थी, जिसमें लेंबोर्गिनी, पोर्स, बेंटले, रेंज रोवर, रॉल्स रॉयस, बीएमडब्लयू, जैगुआर और लैंड क्रूजर शामिल है।

दोस्त से शादी, बनी क्राइम पार्टनर
2009 में सुकेश चंद्रशेकर की मुलाकात लीना मारिया पॉल से हुई, पहले दोस्ती हुई, फिर दोनों ने शादी कर ली, देखते ही देखते लीना सुकेश की क्राइम पार्टनर बन गई, 2011 में सुकेश ने येदियुरप्पा का सचिव बनकर एक ठगी को अंजाम दिया, मामले में जब उसे जेल हुई, तो लीना से कुछ दिनों के लिये ब्रेकअप हो गया, लेकिन बाद में दोनों फिर साथ आ गये, सुकेश के पिता चंद्रशेखर तथा मां माला भी 2007 और 2011 में ठगी के केस में जेल जा चुके हैं।

200 करोड़ का केस जिससे मचा हड़कंप
सुकेश चंद्रशेखर ने ठगी के एक ऐसे केस को अंजाम दिया, जिसे सुनकर अधिकारियों के भी हाथ-पांव फूल गये थे, क्योंकि मामला पीएमओ और गृह मंत्री से जुड़ा था, 2021 में फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमुख शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह दिल्ली पुलिस के पास पहुंची, कहा कि एक शख्स ने लॉ सेक्रेटरी बनकर उनसे 200 करोड़ रुपये ठग लिये, उसने वादा किया था कि अगर वो पार्टी फंड में पैसे देती है, तो कानूनी पचड़े में फंसे उनके पति की मदद करेंगे। अदिति सिंह ने कहा था कि शख्स लैंडलाइन से फोन करता था, ट्रूकॉलर पर उसका नाम पीएमओ अधिकारी के रुप में आता था, उसने कहा कि आप पार्टी ऑफिस या नॉर्थ ब्लॉक आकर पूर्व कानून मंत्री या वर्तमान गृह मंत्री से मिल सकती हैं, बस यहीं सुकेश गलती कर बैठा, दिल्ली की स्पेशल सेल ने मुकदमा दर्ज किया, सुकेश को रोहिणी जेल से गिरफ्तार किया गया, जहां वो पहले से बंद था, बाद में केस ईओडब्लयू को ट्रांसफर हो गया, मामले में रोहिणी जेल के कई अधिकारियों पर भी गाज गिरी थी।

चड्ढी बनाने वालों से लेकर नेताओं तक को लूटा
हिंदी, अंग्रेजी तथा दक्षिण भारत की लगभग सभी भाषाओं के जानकार सुकेश के बारे में पुलिस वाले कहते हैं कि एक बार उसे देखकर लगेगा ही नहीं कि वो ऐसा शातिर ठग है, ऐसी घटना को अंजाम दे सकता है, सुकेश चंद्रशेखर ने पोल्ट्री फॉर्म से लेकर अंडरवियर बनाने वाली कंपनियों, प्रेशर कुकर, मैन्युफैक्चरर, बैंक कर्मचारी, पार्किग सिस्टम बनाने वालों, ड्राइ फ्रूट पैकेजिंग से लेकर सरकारी कर्मचारियों तथा नेताओं तक को ठगा। नोरा फतेही से लेकर जैकलीन फर्नांडिस तक को जाल में फंसा लिया, खास बात ये है कि सुकेश अपने टारगेट से खुद कभी नहीं मिलता था, वो पहले इंटरनेट से जानकारी ले लेता था, फिर टारगेट को फोन करता था। सुकेश चंद्रशेखर का ईस्ट कोस्ट रोड पर शानदार लग्जरी बंगला है, इस बंगले पर छापेमारी करने वाली ईडी टीम के एक अधिकारी ने कहा कि हम लोग इससे पहले बहुत जगह पर छापेमारी कर चुके हैं, लेकिन सुकेश के बंगले में पहुंचते ही दंग रह गये थे, डिजाइनिंग से लेकर डेकोरेशन तक में पानी की तरह पैसा बहाया गया था, वहां एक से बढकर एक सजावटी चीजें, पेटिंग, आर्ट वर्क तथा चांदी-पीतल की मूर्तियां थी, ठोस तांबे का बना घोड़े का सिर रखा था, इसके अलावा मर्सिडीज का एक रेप्लिका भी था।