इन राशियों को नये साल में सबसे ज्यादा तकलीफ देगा राहु, 5 राशियों के जातक रहें सावधान

2023 में राहु अक्टूबर तक मेष राशि में रहेगा, जिसके स्वामी मंगल हैं, इसके बाद वो मीन राशि में चला जाएगा, जो बृहस्पति की राशि है, आइये जानते हैं, वो कौन सी राशियां है, जिन्हें नये साल में राहु सबसे ज्यादा परेशान करेगा।

New Delhi, Dec 20 : नये साल का काउंटडाउन शुरु हो चुका है, हर कोई जानना चाहता है कि उसके लिये नया साल कैसा रहेगा, लेकिन पांच राशियां ऐसी है, जिन पर राहु परेशानियां बनकर टूटेगा, ज्योतिष के मुताबिक राहु हमेशा उल्टी चाल चलता है, शनि के बाद सबसे धीमी चाल राहु की ही होती है, ये करीब डेढ साल की अवधि में राशि परिवर्तन करता है, 2023 में राहु अक्टूबर तक मेष राशि में रहेगा, जिसके स्वामी मंगल हैं, इसके बाद वो मीन राशि में चला जाएगा, जो बृहस्पति की राशि है, आइये जानते हैं, वो कौन सी राशियां है, जिन्हें नये साल में राहु सबसे ज्यादा परेशान करेगा।

Advertisement

मेष- ज्योतिष के मुताबिक मेष राशि वालों की बुद्धि को राहु कुछ हद तक भ्रम में डालेगा, काम में जल्दबाजी दिखाने से समस्याएं खड़ी हो सकती है, साजिश का शिकार भी हो सकते हैं, लोगों से झगड़े और वाद-विवाद भी जन्म लेंगे, सावधानी के साथ ये समय व्यतीत करें।

Advertisement

वृषभ- राहु इस काल में आपको शारीरिक कष्ट दे सकता है, डॉक्टरों के चक्कर भी काटने होंगे, पैसा फिजूल के कामों में खर्च होगा, इस दौरान आप मानसिक रुप से परेशान रह सकते हैं, शॉर्टकट तरीके से अगर कामयाबी हासिल करना चाहेंगे, तो परेशान ही रहेंगे।

Advertisement

तुला- इस अवधि के दौरान नौकरी पेशा लोग संभलकर रहें, ऑफिस में लोगों से कहासुनी हो सकती है, बिजनेस पार्टनर के साथ भी सावधानी से पेश आएं, बिना सोचे-समझे फैसले भी लेंगे, जिसके बाद नुकसान होगा, लोगों के साथ मनमुटाव होने की प्रबल संभावना है, कारोबार के मामले में निरंकुशता का अनुभव कर सकते हैं।

मकर- शादीशुदा जिंदगी में उलझने बढेंगी, एडजस्ट करने के लिये बहुत ज्यादा कोशिशें करनी होगी, ठंडे दिमाग से काम लें, सब्र रखकर चीज को समझने की कोशिश करें, घर का माहौल अप्रिय लग सकता है, जिंदगी में उतार-चढाव आ सकते हैं।

मीन- ये अवधि दोधारी तलवार जैसी होगी, राहु आपको पैसा तो दिलाएगा, लेकिन पैसों के जितना पास पहुंचेंगे, परिवार उतना दूर हो जाएगा, परिवार से अलग महसूस करेंगे, खाने-पीने पर ध्यान दें, नहीं तो सेहत खराब हो सकती है, स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

राहु मंत्र का जाप
राहु से बचने के लिये राहु मंत्र का जाप करें, बुधवार को 7 तरह के अनाज, कांच की चीजें, rahu जौ, सरसों, सिक्का, नीले या भूरे रंग के कपड़े का दान करें, राहु दोष है, तो गोमेद रत्न धारण करेंस, राहु के कारण होने वाली बीमारियों से बचने के लिये राहु यंत्र की पूजा करें, काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

(डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।)