निजी अंग में दर्द है, इमरान खान का डर्टी कॉल वायरल, पार्टी का बयान आया सामने

पत्रकार सैयद अली हैदर ने कहा कि ऐसे कई लोग हैं, जो इमरान खान का रुप धारण कर सकते हैं, ये उनमें से एक हो सकता है, इन वायरल क्लिपों की कोई फॉरेंसिक जांच नहीं हुई है।

New Delhi, Dec 21 : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खाना डर्टी कॉल लीक से विवादों में आ गये हैं, उनकी दो महिलाओं के साथ कथित तौर पर डर्टी कॉल की ऑडियो क्लिप वायरल हुई है, अब इसे लेकर उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे फर्जी करार दिया है, पार्टी ने कहा कि कथित ऑडियो फर्जी है, ये इमरान खान के चरित्र की हत्या करने का एक और कोशिश है, क्लिप को पाकिस्तानी पत्रकार सैयद अली हैदर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है।

Advertisement

फॉरेंसिक जांच नहीं
एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक पत्रकार सैयद अली हैदर ने कहा कि ऐसे कई लोग हैं, जो इमरान खान का रुप धारण कर सकते हैं, ये उनमें से एक हो सकता है, इन वायरल क्लिपों की कोई फॉरेंसिक जांच नहीं हुई है, Imran Khan बताया जा रहा है कि कथित ऑडियो क्लिप में से एक क्लिप पुरानी है, वहीं महिला के साथ इमरान खान की कथित बातचीत का दूसरा ऑडियो क्लिप हाल के दिनों में बताया जा रहा है, इसमें गुमनाम महिला को पूर्व पीएम अपने पास आने के लिये बोल रहे हैं, जिसे लगातार ठुकराते हुए महिला कहती है कि उसके प्राइवेट पार्ट्स में दर्द है।

Advertisement

विवादों से नाता
इमरान खान के प्रधानमंत्री की कुर्सी से हटने के बाद कई तरह के विवादों का सामना करना पड़ा है, जिसमें तोशखाना उपहार भी शामिल है, तोशखाना उपहार उनकी पत्नी बुशरा बीबी का इमरान के बानीगाला आवास के पूर्व कर्मचारी को तोशखाना उपहारों की तस्वीरें लेने के लिये डांटने का कथित ऑडियो लीक हो गया था,  Imranअब इमरान खान के कथित डर्टी कॉल ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हुई थी, इसने पाकिस्तान की राजनीति में बवाल खड़ा कर दिया था।

Advertisement

लोग कर रहे रिएक्ट
सोशल मीडिया पर लोग इसे शेयर कर खूब रिएक्ट कर रहे हैं, पाकिस्तानी पत्रकार नाएला इनायत खान ने इसे लेकर मजेदार प्रतिक्रिया दी है, उन्होने लिखा, इस डर्टी कॉल के लीक के बाद इमरान खान इमरान हाशमी बन गये हैं, imran khan हालांकि अभी तक ये पता नहीं लग पाया है कि वायरल ऑडियो क्लिप इमरान खान की है या नहीं, लेकिन बातचीत के अंदाज से कहा जा रहा है कि ये इमरान खान का है।

(नोट- हम इस ऑडियो क्लिप की सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।)