RBI के एक खुलासे ने इस बैंक के निवेशकों में मचाया हाहाकार, एक ही दिन में इतनी डूबी ‘लुटिया’

अक्टूबर-नवंबर में आरबीआई ने सिटी यूनियन बैंक से जुड़ी कुछ जांच के आदेश दिये थे, जांच में बैंक की गड़बड़ियों का पता लगने पर शेयर में जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है।

New Delhi, Dec 21 : शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से उतार-चढाव देखने को मिल रहा है, बुधवार सुबह मजबूती के साथ कारोबार शुरु करने के बाद स्टॉक मार्केट में दोपहर में गिरावट देखी गई, इस दौरान प्राइवेट बैंक सिटी यूनियन बैंक के शेयर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई, शेयर में जबरदस्त गिरावट से इसके निवेशकों का बुरा हाल है, बैंक के शेयर में आई गिरावट का कारण आरबीआई की ओर से किया गया एक खुलासा माना जा रहा है।

Advertisement

9 फीसदी गिरकर 172 पर पहुंचा शेयर
आपको बता दें कि अक्टूबर-नवंबर में आरबीआई ने सिटी यूनियन बैंक से जुड़ी कुछ जांच के आदेश दिये थे, जांच में बैंक की गड़बड़ियों का पता लगने पर शेयर में जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है, एक दिन पहले मंगलवार शाम को 188.80 रुपये पर बंद होने वाला सिटी यूनियन बैंक का शेयर बुधवार सुबह 181.35 के स्तर पर खुला, बाद में ये 9 फीसदी गिरकर 172 पर पहुंच गया।

Advertisement

259 करोड़ के एक्सट्रा एनपीए
दोपहर बाद कारोबार के दौरान शेयर में कुछ रिकवरी देखी गई, share market दोपहर करीब 2 बजे 6 फीसदी गिरावट के साथ 177.90 रुपये के स्तर पर देखा गया, आरबीआई ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये बैंक के 259 करोड़ रुपये के एक्सट्रा एनपीए के बारे में पता लगाया था।

Advertisement

शेयर का 205 रुपये हाई लेवल
बैंक की ओर से मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया गया कि आरबीआई ने फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के लिये 7 अक्टूबर 2022 तक ऑन साइट जांच की, इस बारे में 19 दिसंबर को फाइनल बातचीत हुई, BSE share market फिर आरबीआई की ओर से 259 करोड़ रुपये की गड़बड़ियों को पकड़ा गया, 7 मार्च 2022 को ये शेयर 109 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था, 15 दिसंबर को 205 पर पहुंच गया था।