2023 ऑक्शन के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी को भी मिला खरीददार, लखनऊ का बड़ा दांव

टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा आईपीएल में वापसी करने में कामयाब रहे हैं, 40 वर्षीय अमित मिश्रा ने पिछले सीजन अनसोल्ड रहने के बाद भी इस बार आईपीएल में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला लिया।

New Delhi, Dec 24 : टी-20 क्रिकेट युवा खिलाड़ियों का खेल माना जाता है, लेकिन आईपीएल 2023 के लिये हुए ऑक्शन में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला, इस ऑक्शन में 40 वर्षीय एक खिलाड़ी ने हिस्सा लिया था, खास बात ये है कि इस खिलाड़ी को खरीददार भी मिला, ये खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक है, हालांकि पिछले आईपीएल सीजन में उन्हें किसी ने नहीं खरीदा था, लेकिन इस बार वो लखनऊ सुपर जायंट्स की जर्सी में नजर आएंगे।

Advertisement

40 की उम्र में मिला खरीददार
टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा आईपीएल में वापसी करने में कामयाब रहे हैं, 40 वर्षीय अमित मिश्रा ने पिछले सीजन अनसोल्ड रहने के बाद भी इस बार आईपीएल में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला लिया, इस बार वो ऑक्शन के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी थे, अमित नये सीजन में लखनऊ सुपरजायंट्स के लिये खेलेंगे, उन्हें बेस प्राइस 50 लाख में खरीदा गया है।

Advertisement

आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक
अमित मिश्रा आईपीएल में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं, मिश्रा पिछली बार 2021 में आईपीएल खेले थे, तब वो दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा था, उन्होने अपने करियर में 154 मैच खेले हैं, जिसमें 23.98 के औसत से 166 विकेट हासिल किये हैं, इतना ही नहीं वो आईपीएल में 3 बार हैट्रिक हासिल कर चुके हैं, उन्होने भारतीय टीम के लिये 10 टी-20, 36 वनडे तथा 22 टेस्ट मैच भी खेले हैं।

Advertisement

ऑक्शन के बाद पोस्ट
अमित मिश्रा ने लखनऊ सुपरजायंट्स द्वारा खरीदे जाने पर ट्वीट कर लिखा, मौका देने के लिये शुक्रिया लखनऊ सुपर जायंट्स, टूर्नामेंट को लेकर उत्साहित हूं, मैं अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश करुंगा, कृपया मुझे सपोर्ट करते रहें।
आईपीएल 2023 के लिये लखनऊ टीम- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुडा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई।
ऑक्शन में बिके खिलाड़ी- निकोलस पूरन (16 करोड़), जयदेव उनादकट (50 लाख), यश ठाकुर (45 लाख), रोमारियो शेफर्ड (50 लाख), डेनियल सैम्स (75 लाख), अमित मिश्रा (50 लाख), प्रेरक माकड़ (20 लाख), स्वप्निल सिंह (20 लाख), नवीन उल हक (50 लाख) और युद्धवीर सिंह चरक (20 लाख)

Advertisement