सेंसर बोर्ड की चली पठान फिल्म की सीन्स पर कैंची, मेकर्स को बड़ा झटका

सेंसर बोर्ड ने पठान में कई बदलाव करने की सलाह दी है, इतना ही नहीं रिलीज से पहले पठान का रिवाइज्ड वर्जन भी सेंसर बोर्ड में सब्मिट करने के लिये कहा गया है।

New Delhi, Dec 29 : दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की फिल्म पठान का इंतजार लोग कर रहे हैं, वहीं फिल्म के गाने बेशरम रंग पर मचे बवाल के बाद अब फिल्म को लेकर नया अपडेट आया है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सेंसर बोर्ड ने फिल्म में काफी बदलाव करने की सलाह मेकर्स को दी है, हाल ही में पठान को सेंसर बोर्ड में सर्टिफिकेट के लिये भेजा गया था, सीबीएफसी की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए पठान में कई बदलाव करने के लिये कहा गया है।

Advertisement

करने होंगे बदलाव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने पठान में कई बदलाव करने की सलाह दी है, इतना ही नहीं रिलीज से पहले पठान का रिवाइज्ड वर्जन भी सेंसर बोर्ड में सब्मिट करने के लिये कहा गया है, Deepika srk इन बदलावों में पठान के गानों से लेकर फिल्म के कुछ सीन्स भी शामिल है, सेंसर बोर्ड सूत्र का कहना है कि हमेशा ही सेंसर बोर्ड लोगों की भावनाओं का ध्यान रखता आया है, मेकर्स तथा ऑडियंस के बीच भरोसा बना रहना जरुरी है, खैर देखने वाली बात ये होगी, कि क्या पठान के मेकर्स बेशरम रंग से दीपिका पादुकोण की बिकिनी की रंग को बदलते हैं या नहीं।

Advertisement

गाने ने बनाया रिकॉर्ड
पठान का गाना बेशरम रंग 12 दिसंबर को रिलीज हुआ था, जिसके बाद से फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त विवाद चल रहा है, कुछ लोगों को दीपिका की बिकिनी के रंग को लेकर परेशानी है, तो किसी को उनके सिजलिंग डांस मूव्स से, हालांकि इनके बावजूद इस गाने ने महज 2 हफ्तों में ही रिकॉर्ड बना दिया है, कुछ ही दिनों में गाने को यू-ट्यूब पर 150 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

Advertisement

हर जगह ट्रेंड
रिलीज के इतने दिनों बाद भी बेशरम रंग हर जगह ट्रेंड कर रहा है, कहा जा सकता है, कि गाने के हिट होने में कंट्रोवर्सी का बड़ा रोल है, वहीं फिल्म के रिलीज की बात करें, तो पठान 25 जनवरी 2023 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी, इस फिल्म में दीपिका और शाहरुख के अलावा जॉन अब्राहम भी मुख्य किरदार में हैं।