हार्दिक नहीं ये क्रिकेटर हो सकता है रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी, कप्तानी का सबसे बड़ा दावेदार

आईपीएल के केकेआर के सहायक कोच की भूमिका निभा रहे अभिषेक नायर ने रोहित शर्मा के बाद अगले कप्तान पर अपनी राय दी है।

New Delhi, Jan 04 : रोहित शर्मा को टी-20 सीरीज में आराम दिया गया है, जिसके बाद उनके बाद के कप्तान की चर्चा हो रही है, रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया टी-20 विश्वकप नहीं जीत सकी, जिसके बाद से ही अगले कप्तान के नाम की खूब चर्चा हो रही है, कुछ क्रिकेट विशेषज्ञों ने उनके नेतृत्व पर भी सवाल खड़े किये, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आगामी आईसीसी विश्वकप के बाद ही रोहित को कप्तानी से हटाया जाएगा, इस बीच उनके उत्तराधिकारी की खूब चर्चा हो रही है।

Advertisement

रोहित के बाद अगला कप्तान कौन
आईपीएल के केकेआर के सहायक कोच की भूमिका निभा रहे अभिषेक नायर ने रोहित शर्मा के बाद अगले कप्तान पर अपनी राय दी है, पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि श्रेयस अय्यर आने वाले सालों में टीम इंडिया के अच्छे कप्तान हो सकते हैं, shreyas iyer रोहित 35 साल के हो चुके हैं, हार्दिक को टी-20 की कप्तानी मिल सकती है, लेकिन अभी दो प्रारुप के कप्तान रोहित ही रहेंगे।

Advertisement

श्रेयस की तारीफ
श्रेयस अय्यर आईपीएल में केकेआर के कप्तान हैं, उन्होने आईपीएल के जरिये कप्तानी का अनुभव हासिल किया है, श्रेयस ने 2018 में बीच टूर्नामेंट में गौतम गंभीर से दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभाली थी, 2020 में अपने पहले आईपीएल फाइनल में फ्रेंचाइजी का नेतृत्व किया, अभिषेक नायर ने टीओआई से बात करते हुए कहा कि श्रेयस एक स्वाभाविक लीडर है, जो खिलाड़ियों को मैदान पर खुद को अभिव्यक्त करने की आजादी देते हैं।

Advertisement

क्यों खास हैं श्रेयस
अभिषेक नायर ने कहा कि श्रेयस एक स्वाभाविक लीडर हैं, हमने उन्हें आईपीएल में कप्तानी करते देखा है, उन्होने दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर की अगुवाई की है, कम उम्र में वो ऐसे शख्स हैं, जो कप्तान का पद संभालने में सक्षम हैं, वो बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, ये कुछ ऐसा है, जो उन्हें खास बनाता है, वो ऐसे कप्तान हैं, जो साथी खिलाड़ियों को अपने अंदाज में खेलने की आजादी देता है, वो खेल के बारे में सोचता है, विश्लेषण करता है और सिर्फ खुद पर काम नहीं करता, shreyas-iyer अपने साथियों को बेहतर होने में भी मदद करता है। आपको बता दें श्रेयस अय्यर ने 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी की, श्रेयस ने अब तक 7 टेस्ट, 39 वनडे और 49 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें टेस्ट में एक शतक और 5 अर्धशतकों की मदद से 624 रन, वनडे में 2 शतक, 14 अर्धशतक की मदद से 1537 रन तथा टी-20 में 7 अर्धशतकों की मदद से 1043 रन बनाये हैं, फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 13 शतक के साथ 5324 रन है।