हैप्पी बर्थडे दीपिका पादुकोण- मॉडलिंग के लिये छोड़ी पढाई, मलाइका की वजह से मिली पहली फिल्म

10वीं पास करने के बाद उन्होने बैडमिंटन छोड़कर मॉडलिंग करने लगी, इसके बाद एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण लगातार एड फिल्म्स का हिस्सा बनने लगी।

New Delhi, Jan 05 : बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है, 366 करोड़ की संपत्ति की मालकिन दीपिका ने 15 सालों के अपने एक्टिंग करियर में 37 फिल्में की है, दीपिका पादुकोण ने महज 9 साल की उम्र में मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी।

Advertisement

मॉडलिंग में स्टार
10वीं पास करने के बाद उन्होने बैडमिंटन छोड़कर मॉडलिंग करने लगी, इसके बाद एक्ट्रेस लगातार एड फिल्म्स का हिस्सा बनने लगी, कॉलेज के दिनों में दीपिका के पास मॉडलिंग का इतना काम था कि उन्होने सोशियोलॉजी की पढाई छोड़ दी, 2005 में एक्ट्रेस ने लैक्मे फैशन वीक में जगह बनाई, उन्हें मॉडल ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला, किंगफिशर कैलेंडर में जगह मिली, तो दीपिका मॉडलिंग की दुनिया में खूब फेमस हो गई।

Advertisement

हिमेश के म्यूजिक एलबम में दिखी
काम मिलता रहा, तो दीपिका पादुकोण 21 साल की उम्र में बंगलुरु से मुंबई आ गई, इसी समय उन्हें हिमेश रेशमिया के म्यूजिक एलबम नाम है तेरा… में जगह मिली, दीपिका ने साल 2006 में कन्नड़ फिल्म ऐश्वर्या से एक्टिंग डेब्यू किया, Deepika Padukone इसी समय फराह खान को अपनी फिल्म ओम शांति ओम के लिये फ्रेश चेहरे की तलाश थी, उन्होने अपनी दोस्त मलाइका अरोड़ा से किसी लड़की का सजेशन मांगा, तो मलाइका ने ये बात दोस्त तथा कोरियोग्राफर वैंडल रॉडरिक को बताई, वैंडल तब दीपिका के मॉडलिंग मेंटर थे, तो उन्होने मलाइका को दीपिका का नाम सुझाया।

Advertisement

फराह ने दिया ब्रेक
जब ये बात फराह खान तक पहुंची, तो दीपिका के काम को देखकर वो भी इंप्रेस हुई, उन्होने अपनी फिल्म के लिये कास्ट किया, पहले दीपिका की कास्टिंग हैप्पी न्यू ईयर के लिये हुई थी, लेकिन तब ये फिल्म टल गई थी, srk-deepika (1) तो फराह ने दीपिका के साथ ओम शांति ओम बनाई, जिसके लिये उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला, ये फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी।