दूसरे टी-20 मैच से हार्दिक पंड्या इन 3 खिलाड़ियों को करेंगे बाहर, ऐसा हो सकता है प्लेइंग इलेवन

हार्दिक पंड्या दूसरा टी-20 मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेंगे, दूसरे मैच में हार्दिक प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव कर सकते हैं, आइये एक नजर डालते हैं कि श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में क्या बदलाव हो सकता है।

New Delhi, Jan 05 : भारत तथा श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम 7 बजे से पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा, पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम ने 2 रन से  जीत हासिल की थी, अब हार्दिक पंड्या दूसरा टी-20 मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेंगे, दूसरे मैच में हार्दिक प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव कर सकते हैं, आइये एक नजर डालते हैं कि श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में क्या बदलाव हो सकता है।

Advertisement

3 बदलाव
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में कप्तान हार्दिक पंड्या टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से 3 खिलाड़ियों को बाहर कर सकते हैं, जो बड़े नाम हैं, पहले तो चोटिल संजू सैमसन बाहर होंगे, पहले मैच में संजू ने सिर्फ 5 रन बनाये थे, हालांकि अब वो चोटिल होकर सीरीज से ही बाहर हो गये हैं।

Advertisement

दूसरा बदलाव
कप्तान हार्दिक पंड्या इसके बाद प्लेइंग इलेवन में दूसरा बदलाव तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को बाहर करेंगे, पहले मैच में हर्षल ने 4 ओवरों में 41 रन लुटा दिये थे, हर्षल को इस मैच में भले ही दो विकेट मिले हों, arshdeep लेकिन उनकी गेंदबाजी में पैनापन नहीं दिखा, माना जा रहा है कि हर्षल की जगह डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है।

Advertisement

तीसरा बदलाव
तीसरा बदलाव लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल के जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है, sunder सुंदर गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में बल्लेबाजी भी करते हैं, चहल ने पहले मुकाबले में 2 ओवर में 26 रन लुटा दिया था, साथ ही कोई विकेट भी नहीं मिला था, ऐसे में माना जा रहा है कि सुंदर को मौका मिल सकता है।
ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुडा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, और शिवम मावी।