15 दिन में 2 बार शनि की स्थिति में बदलाव, इन 3 राशियों की बल्ले-बल्ले

सिर्फ 15 दिनों के भीतर शनि की स्थिति में दो बार बदलाव होना सभी राशि के जातकों के जीवन पर बड़ा असर डालेगा, वहीं तीन राशि वालों के लिये ये बेहद लाभदायी रहने वाला है।

New Delhi, Jan 06 : साल 2023 का पहला हफ्ता चल रहा है, कई अहम ग्रह गोचर की शुरुआत हो चुकी है, आने वाले 17 जनवरी को शनि गोचर हो रहा है, 30 साल बाद शनि राशि परिवर्तन करके अपनी ही राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे, शनि के कुंभ में प्रवेश करते ही कुछ राशियों पर से साढेसाती-ढैय्या समाप्त हो जाएगी, और कुछ राशियों पर शुरु हो जाएगी, इतना ही नहीं इसके बाद 30 जनवरी 2023 को शनि अस्त होंगे, शनि 3 मार्च 2023 तक अस्त रहेंगे, इसके बाद शनि का उदय होगा, सिर्फ 15 दिनों के भीतर शनि की स्थिति में दो बार बदलाव होना सभी राशि के जातकों के जीवन पर बड़ा असर डालेगा, वहीं तीन राशि वालों के लिये ये बेहद लाभदायी रहने वाला है।

Advertisement

शनि गोचर तथा अस्त का इन राशियों को होगा लाभ
वृषभ- जनवरी 2023 में शनि गोचर और फिर शनि का अस्त होना वृषभ राशि के जातकों के लिये बहुत लाभदायी साबित होगा, इन जातकों को नौकरी में तरक्की मिलेगी, अब तक जो समस्याएं थी, वो दूर होगी, बाधाएं खत्म होगी, आप सफलता की ऊंचाइयों को छुएंगे, प्रभाव तथा मान-सम्मान बढेगा, आय में बढोतरी होगी।

Advertisement

तुला- इस राशि के जातकों को शनि का राशि परिवर्तन बेहद लाभ देगा, इन जातकों को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिलेगी, जीवन में खुशियां आएंगी, तुला राशि के जातकों के लिये शनि का गोचर और शनि अस्त भी शुभ रहेगा, इन जातकों को सिक्षा तथा करियर में तगड़ा लाभ मिलेगा, नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है, पदोन्नति हो सकती है, व्यापार बढेगा, नया घर-गाड़ी खरीदने के योग हैं।

Advertisement

मकर– चूंकि राशि का राशि गोचर मकर से कुंभ में होने जा रहा है, फिर शनि कुंभ राशि में ही अस्त होंगे, जिसका शुभ फल मकर राशि के जातकों को मिलेगा, इन जातकों के रुके काम तेजी से बनने लगेंगे, इनकम बढेगी, आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी, नौकरी करने वालों को प्रमोशन मिलेगा, व्यापार में तेजी आएगी, बड़ी डील पक्की हो सकती है।

(डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।)