अकेले ही टीम इंडिया का लुटिया डुबा गया ये क्रिकेटर, हार का सबसे बड़ा जिम्मेदार

श्रीलंका के खिलाफ पुणे में खेले गये दूसरे टी-20 मुकाबले में एक खिलाड़ी अकेले ही टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा गुनहगार साबित हुआ है, इस खिलाड़ी की वजह से भारत दूसरा टी-20 मुकाबला हार गया।

New Delhi, Jan 06 : टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा, भारत के पास इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने का मौका था, लेकिन मेहमान टीम ने अच्छा खेल दिखाया, जिसकी वजह से सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है, अब सीरीज का फैसला 7 जनवरी को राजकोट में तीसरे टी-20 मुकाबले में होगा।

Advertisement

हार का गुनहगार
श्रीलंका के खिलाफ पुणे में खेले गये दूसरे टी-20 मुकाबले में एक खिलाड़ी अकेले ही टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा गुनहगार साबित हुआ है, इस खिलाड़ी की वजह से भारत दूसरा टी-20 मुकाबला हार गया, arshdeep अब टीम इंडिया से इस खिलाड़ी का बोरिया-बिस्तर बंध सकता है, आपको बता दें कि दूसरे मैच में हार के बाद तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अकेले आलोचकों के निशाने पर हैं।

Advertisement

टीम से बंध जाएगा बोरिया-बिस्तर
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने श्रीलंका की बल्लेबाजी के दौरान पारी के दूसरे ओवर में ही बैक टू बैक 3 नोबॉल फेंकी, अर्शदीप कोस श्रीलंका के पारी के दूसरे ओवर में 6ठीं गेंद को 4 बार फेंकना पड़ा, अर्शदीप की गेंदबाजी का फायदा उठाते हुए श्रीलंकाई टीम ने इस ओवर में 19 रन लूट लिये, इसी ओवर से मैच का पूरा मोमेंटम श्रीलंका के फेवर में चला गया।

Advertisement

मैच के दौरान ब्लंडर
अर्शदीप सिंह की ऐसी खराब गेंदबाजी के बाद मैदान पर कप्तान हार्दिक पंड्या भी अपना आपा खो बैठे, उनहोने इस गेंदबाज को गुस्से से घूरा, अर्शदीप का फ्लॉप शो यहीं नहीं थमा, उन्होने मैच के 19वें ओवर में भी तगड़ ब्लंडर कर दिया, team india अर्शदीप ने श्रीलंका की पारी के 19वें ओवर में चौथी और पांचवीं गेंद भी नोबॉल फेंक दी, इस ओवर में भी श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने फायदा उठाते हुए 18 रन लूट लिये, कुल मिलाकर अर्शदीप अकेले ही टीम इंडिया की लुटिया डुबो गये, अर्शदीप सिंहह ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में 2 ओवर में 37 रन लुटा दिया, इस दौरान उन्हें कोई विकेट नहीं मिला, उन्होने कुल 5 नोबॉल फेंकी, यही दो ओवर टीम इंडिया को भारी पड़ गया, जिसकी कीमत हार से चुकानी पड़ी, मैच हारने के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा नोबॉल एक अपराध है, अतीत में भी उन्होने नोबॉल फेंकी थी।