फिल्मों में आने से पहले सुनील शेट्टी ने धर्म बदलवाकर माना से की थी शादी, लव स्टोरी

सुनील शेट्टी ने 1992 में दिव्या भारती के साथ बलवान फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू किया था, हालांकि इससे पहले 25 दिसंबर 1991 को उन्होने अपनी प्रेमिका माना से शादी कर ली थी।

New Delhi, Jan 07 : सुनील शेट्टी ने लंबे समय तक बॉलीवुड में राज किया है, एक्शन हीरो से लेकर कॉमेडी तथा सीरियस किरदार निभाने वाले सुनील शेट्टी की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है, सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही शादी कर ली थी, नामी हीरो बनने के बाद भी उन्होने अपने रिश्ते को बचाये रखा, आज भी सुनील शेट्टी और उनकी पत्नी माना शेट्टी के बीच भरपूर प्यार है।

Advertisement

1991 में शादी
सुनील शेट्टी ने 1992 में दिव्या भारती के साथ बलवान फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू किया था, हालांकि इससे पहले 25 दिसंबर 1991 को उन्होने अपनी प्रेमिका माना से शादी कर ली थी, माना और सुनील शेट्टी करीब 9 साल तक साथ रहे, माना मुस्लिम परिवार से थी, जबकि सुनील शेट्टी साउथ इंडियन परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

Advertisement

ऐसे शुरु हुई लव स्टोरी
1998 में सिमी ग्रेवाल को दिये इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया था, उन्होने कहा था कि मैंने माना को जब पहली बार देखा, तभी मुझे प्यार हो गया था, सुनील शेट्टी ने बताया कि मुझे पहली नजर में ही माना काफी पसंद आई थी, इसके बाद मैंने उसकी बहन से दोस्ती की थी, बहन के बहाने मैं माना से भी मुलाकात करता था, हम दोनों कई बार ग्रुप्स में मिल चुके थे, पिर मैंने अपनी एक दोस्त को पार्टी रखने के लिये बोला, जिसमें माना को भी इनवाइट किया, माना भी मेरी दोस्त की क्रॉमन फ्रेंड थी, इसके बाद हमने पार्टी में काफी समय बिताया, साथ ही हम साथ में बाइक राइड पर भी गये, इसी दौरान हमने महसूस किया कि हम दोनों एक-दूसरे को प्यार करते हैं।

Advertisement

9 साल इंतजार
माना और सुनील शेट्टी की लव स्टोरी तो शुरु हो गई, लेकिन दोनों को अपना प्यार मुक्कमल करने के लिये लंबा समय लगा, सुनील शेट्टी ने सिमी ग्रेवाल को इंटरव्यू में बताया कि हमने अपने रिश्ते में कई फेज देखे, लेकिन हमारे बीच प्यार कभी कम नहीं हुआ, शुरुआत में रिश्ता चलने के बाद हमने काफी सोचा, माना के पिता गुजराती मुस्लिम थे, मां पंजाबी थी, मैं साउथ इंडियन परिवार से था, हमारे कल्चर और लाइफ स्टाइफ काफी अलग थे, इसी को लेकर हम काफी संशय में रहते थे, हालांकि माना को मेरे पेरेंट्स ने 1-2 बार देखा हुआ था, कई सालों तक जब मैंने घर पर इस बारे में कोई बात नहीं की, तो एक दिन मेरे पिताजी के साथ माना कार में चली गई, इसी दौरान दोनों में बातचीत हो गई, जिसके बाद मेरे घर वाले तुरंत शादी के लिये राजी हो गये।

शादीशुदा होने के बाद भी इंडस्ट्री में बने हीरो
सुनील शेट्टी ने 80 के दशक के आखिर में बॉलीवुड में कदम रखा था, sunil shetty wife इस दौरान शादी-शुदा हीरो की इमेज पर काफी फर्क पड़ता था, लेकिन इसके बाद भी सुनील शेट्टी ने शादी को कभी नहीं छुपाया, 1991 में उनकी शादी हुई, 1992 में बेटी आथिया का जन्म हुआ, आथिय टीम इंडिया के क्रिकेटर केएल राहुल के साथ शादी करने जा रही है।