वीडियो- कम से कम मुझे बल्लेबाजी करते नहीं देखा होगा, राहुल द्रविड़ के सवाल पर सूर्यकुमार का जवाब

सूर्यकुमार यादव को राहुल द्रविड़ अंडर-19 के दौर से देख रहे हैं, लेकिन जिस तरह की बल्लेबाजी वो टीम इंडिया में आने के बाद से कर रहे हैं, उसे देखकर राहुल द्रविड़ हैरान हैं।

New Delhi, Jan 08 : हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल की पहली सीरीज जीत ली है, भारतीय टीम ने राजकोट में खेले गये तीसरे तथा निर्णायक मुकाबले में श्रीलंका को 91 रनों से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है, तीसरे टी-20 मैच के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होने अपने टी-20 करियर का तीसरा शतक ठोका, उन्होने 51 गेंदों में नाबाद 112 रनों की पारी खेली, अपनी इस पारी में सूर्या ने 9 छक्के तथा 7 चौके लगाये, यानी सिर्फ बाउंड्री से 16 गेंदों में 82 रन कूट दिये, फैंस के साथ-साथ टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी इस बल्लेबाज के मुरीद हो गये हैं, उन्होने मैच के बाद बीसीसीआई टीवी पर लिये इंटरव्यू में इस बल्लेबाज की जमकर तारीफ की।

Advertisement

द्रविड़ भी मुरीद
सूर्यकुमार यादव को राहुल द्रविड़ अंडर-19 के दौर से देख रहे हैं, लेकिन जिस तरह की बल्लेबाजी वो टीम इंडिया में आने के बाद से कर रहे हैं, उसे देखकर राहुल द्रविड़ हैरान हैं, यही बात उन्होने सूर्यकुमार का इंटरव्यू लेने के दौरान भी दोहराई, Rahul dravid राहुल द्रविड़ ने इंटरव्यू के शुरुआत में कहा, मुझे पक्का यकीन है कि जब आपने क्रिकेट खेलने की शुरुआत की होगी, तो कम से कम मुझे बैटिंग करते नहीं देखते होंगे, इस पर सूर्या भी अपनी हंसी नहीं रोक पाये, उन्होने कहा नहीं ऐसा नहीं है, मैंने आपकी बल्लेबाजी खूब देखी है।

Advertisement

आप हर बार कुछ नया दिखाते हो
राहुल द्रविड़ ने आगे कहा सूर्यकुमार आपकी ये पारी वाकई सबसे अलग है, आप जिस फॉर्म में हैं, मैं हर बार यही सोचता हूं कि मैंने इससे अच्छी टी-20 पारीं नहीं देखी है, लेकिन आप हमें और कुछ बेहतर दिखा देते हो। suryakumar yadav हेड कोच ने सूर्यकुमार से कहा कि अगर मैं आपसे अब तक खेली गई सभी पारियों में से एक या दो बेस्ट पारियां चुनने को कहूं, तो आपका जवाब क्या होगा, सूर्यकुमार ने किसी एक पारी को नहीं चुना, इसके बजाय उन्होने कहा मैंने उन सभी कठिन परिस्थितियों में बल्लेबाजी का आनंद लिया, जहां मैं बल्लेबाजी करने गया था, मैं वास्तव में एक पारी नहीं चुन सकता हूं, वास्तव में मेरे लिये एक चुनना मुश्किल है, क्योंकि मैं पिछले साल जो कुछ भी किया उसका आनंद लिया, फिर से वही कर रहा हूं। जब भी मैं बल्लेबाजी के लिये जाता हूं, तो बस एंजॉय करने की कोशिश करता हूं, जितना संभव हो सके, खुद को मैदान पर अपने खेल के लिये जाहिर करना चाहता हूं, अगर ये मेरे और टीम के लिये अच्छा काम करता है, तो मैं खुश हूं।

Advertisement

एक कैलेंडर साल में 1000 से ज्यादा रन
पिछले साल सूर्यकुमार यादव ने एक कैलेंडर साल में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे, suryakumar yadav उन्होने 1164 रन बनाये, इसके अलावा उन्होने 68 छक्के भी लगाये, जो एक कैलेंडर साल में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा था।