शनि अस्त होकर करेंगे इन 3 राशियों का भाग्योदय, 28 दिन खूब रहेगी मौज

17 जनवरी 2023 को शनि मकर राशि से कुंभ राशि में गोचर करेंगे, वहीं 30 जनवरी 2023 से 28 दिन के लिये शनि अस्त हो जाएंगे, शनि के अस्त रहने के दौरान कुछ लोगों के जीवन में मुश्किलें बढ सकती है, वहीं तीन राशि के जातकों के लिये ये समय खूब लाभदायी होगा।

New Delhi, Jan 10 : ज्योतिष में शनि को बेहद महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है, क्योंकि शनि को न्याय का देवता कहा जाता है, लिहाजा जिस पर इनकी कृपा होती है, उनका जीवन खुशियों और समृद्धि से भर देते हैं, वहीं शनि की नाराजगी धन हानि, बीमारियां, तनाव मुश्किलें देती है, 17 जनवरी 2023 को शनि मकर राशि से कुंभ राशि में गोचर करेंगे, वहीं 30 जनवरी 2023 से 28 दिन के लिये शनि अस्त हो जाएंगे, शनि के अस्त रहने के दौरान कुछ लोगों के जीवन में मुश्किलें बढ सकती है, वहीं तीन राशि के जातकों के लिये ये समय खूब लाभदायी होगा, आइये जानते हैं कि शनि किन राशि वालों के लिये शुभ फलदायी रहेंगे।

Advertisement

अस्त शनि चमकाएंगे इन राशियों की किस्मत
वृषभ- शनि देव का अस्त होना इस राशि के जातकों के लिये बेहद लाभदायी रहेगा, इन जातकों को करियर में नये मौके मिलेंगे, नई नौकरी ज्वाइन कर सकते हैं, बड़ा पद मिलेगा, इनकम बढेगी, आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी, आपकी योजनाएं पूरी होगी, विवाह के योग बनेंगे।

Advertisement

तुला- इस राशि के जातकों के लिये भी शनि अस्त बहुत फलदायी साबित होगा, तुला राशि वालों को शनि बेहद लाभ देंगे, कोई अच्छी खबर मिल सकती है, आर्थिक वृद्धि मिलेगी, आय बढने से बड़ी राहत मिलेगी, पढाई के लिये बड़े संस्थान में दाखिला मिल सकता है।

Advertisement

मकर- शनि का अस्त होना मकर राशि के जातकों को शुभ फल देगा, उनको अचानक कहीं से बहुत सारा पैसा मिलेगा, नौकरी में लाभ हो सकता है, तरक्की मिलने के प्रबल योग बनेंगे, बिजनेस में बड़ी डील फाइनल हो सकती है, मुनाफा बढेगा, पुराने निवेश से लाभ होगा, ग्लैमर तथा कम्युनिकेशन के क्षेत्र से  जुड़े लोगों को खास लाभ होगा।

(डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।)

Tags :