सनराइजर्स हैदराबाद से हो गई बड़ी चूक, इस खिलाड़ी को खरीद 3 कमियां हो जाती दूर

ये पहला मौका नहीं है, जब दासुन शनाका ने अपनी टीम के लिये जुझारु पारी खेली हो, इससे पहले टी-20 सीरीज के दौरान भी पड़ोसी देश के कप्तान 3 पारियों में 62 के औसत तथा 187 के स्ट्राइक रेट से 124 रन बना चुके हैं।

New Delhi, Jan 11 : गुवाहाटी में भले ही टीम इंडिया ने विराट कोहली के शतक के दम पर जीत हासिल कर ली हो, लेकिन आखिर में महफिल श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने लूट ली, शनाका जिस समय बल्लेबाजी के लिये आये, तो विशाल लक्ष्य के सामने मेहमान टीम मुश्किल में थी, शनाका भले ही अपनी टीम को मैच नहीं जीता पाये, लेकिन अपनी टीम को 300 के पार पहुंचा दिया।

Advertisement

जुझारु पारी
ये पहला मौका नहीं है, जब दासुन शनाका ने अपनी टीम के लिये जुझारु पारी खेली हो, इससे पहले टी-20 सीरीज के दौरान भी पड़ोसी देश के कप्तान 3 पारियों में 62 के औसत तथा 187 के स्ट्राइक रेट से 124 रन बना चुके हैं, यहां बड़ा सवाल ये है कि इतने शानदार प्रदर्शन के बाद भी किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने उन पर मिनी ऑक्शन के दौरान दांव क्यों नहीं लगाया, सिर्फ 50 लाख रुपये के बेस प्राइस वाले शनाका को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा, उन्हें नहीं खरीद पाने का दुख सबसे ज्याद सनराइजर्स हैदराबाद को होगा, क्योंकि वो इस ऑक्शन के दौरान नये सिरे से टीम तैयार करने में जुटे थे।

Advertisement

कप्तानी का समस्या का अंत हो जाता
दासुन शनाका श्रीलंका के कप्तान हैं, उनकी नेतृत्व क्षमता एशिया कप 2022 के दौरान दिख चुकी है, श्रीलंका बीते साल अगस्त-सितंबर में यूएई की धरती पर एशिया कप चैंपियन बनी थी, तब शनाका ही टीम के कप्तान थे, Dasun Shanaka लंका टीम इस टूर्नामेंट में सिर्फ एक मैच हारी थी, लीग स्तर पर अफगानिस्तान से हार के बाद दासुन की टीम ने बैक टू बैक 5 मुकाबले जीते थे, इस दौरान उन्होने भारत को एक बार तथा पाकिस्तान को दो बार हराया, सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की समस्या का समाधान शनाका कर सकते थे, मौजूदा समय में हैदराबाद के कप्तानी विकल्पों की बात करें, तो केन विलियमसन को बाहर किये जाने के बाद मयंक अग्रवाल और एडम मार्करम में से कोई एक कप्तान हो सकते हैं।

Advertisement

तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर का बोलबाला
दासुन शनाका बल्ले से दम दिखाते हैं, वो श्रीलंका के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं, जो टीम इंडिया के खिलाफ टी-20 में 400 रन बना चुके हैं, इस बार आईपीएल के पूरे सीजन का आयोजन भारत में ही होगा, ऐसे में दासुन शनाका मध्यक्रम में खेलते हुए अच्छे फिनिशर की भूमिका निभा सकते थे, इस आईपीएल मिनी ऑक्शन पर नजर डालें, तो तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर्स पर पैसों की बारिश हुई, फिर चाहे वो कैमरन ग्रीन हों, या फिर सैम करेन या बेन स्टोक्स, सभी तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं, ग्रीन को 17.50 करोड़ में मुंबई इंडियंस ने खरीदा, तो करेन को 18.50 करोड़ में पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ा, इसी तरह बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ में चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा है, स्टोक्स, करेन और ग्रीन की तर्ज पर ही दासुन शनाका भी तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं, वो 6ठें गेंदबाज की भूमिका भी नहीं सकते हैं।