कार खरीदने पर सीधा 15 फीसदी छूट, नितिन गडकरी ने बताया कमाल का ट्रिक, ऐसे उठाएं फायदा

नितिन गडकरी ने कहा कि हम भी इसमें वित्त मंत्रालय से कुछ छूट लेने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अगर आप कुछ छूट दे सकते हैं, तो इससे आपको लाभ होगा।

New Delhi, Jan 14 : कार खरीदते समय उपभोक्ता एक्स-शोरुम प्राइस के ऊपर रजिस्ट्रेशन चार्ज तथा इंश्योरेंस समेत कई शुल्क चुकाते हैं, ऐसे में हर कोई चाहता है कि उन्हें थोड़ा बहुत डिस्काउंट मिल जाए, इस बीत ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2023 में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक कमाल का तरीका सुझाया है, उन्होने कहा कि सरकार की व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी से ग्राहकों तथा कंपनियों दोनों को फायदा हो सकता है, मंत्री ने उद्योग के कबा क्षेत्र में मंत्रालय के सहयोग की उम्मीद जताई है।

Advertisement

क्या कहा
नितिन गडकरी ने स्क्रैप पॉलिसी के कारण बिक्री में 24 फीसदी की बढोतरी का अनुमान लगाया है, ऑटो एक्सपो-2023 में अपने संबोधन में नितिन गडकरी ने कहा कबाड़ के मामले में वाहन कंपनियों के लिये कच्चे माल की लागत में 33 फीसदी की कमी के साथ बिक्री में 10-12 फीसदी की बढोतरी हो जाएगी, जो लोग अपने वाहन को कबाड़ बनाने वाले हैं, वो निश्चित रुप से नई गाड़ी खरीदेंगे, उन्होने कंपनियों को सलाह दी कि उन्हें कबाड़ प्रमाणपत्र दिखाने वाले ग्राहकों को नये वाहनों की खरीद पर छूट देनी चाहिये।

Advertisement

छूट देने की कोशिश
नितिन गडकरी ने आगे कहा कि हम भी इसमें वित्त मंत्रालय से कुछ छूट लेने की कोशिश कर रहे हैं, nitin gadkari लेकिन अगर आप कुछ छूट दे सकते हैं, तो इससे आपको लाभ होगा, क्योंकि आपका कारोबार और साथ-साथ मुनाफा बढेगा।

Advertisement

सर्टिफिकेट से मिलेगा डिस्काउंट
मालूम हो कि इस पॉलिसी के तहत अगर आपकी गाड़ी 15 साल से ज्याद पुरानी है, तो उसे स्क्रैप कराना होगा, ऐसा कराने पर सरकार आपको एक सर्टिफिकेट देगी, इस सर्टिफिकेट के आधार पर आपको एक साल के भीतर नई गाड़ी खरीदने पर रजिस्ट्रेशन के दौरान टैक्स में 15 फीसदी तक छूट मिलेगी, हालांकि अगर आप कमर्शियल कार खरीद रहे हैं, तो 10 फीसदी तक छूट मिलेगी।