टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का करियर बचाएंगे रोहित शर्मा, प्लेइंग इलेवन में सीधे होगी एंट्री

भारत-श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज में 2 मैच खेले जा चुके हैं, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने एक खिलाड़ी को बेंच पर ही बिठा रखा है, अब वनडे सीरीज में भारत ने 2-0 से अजेय बढत बना ली है।

New Delhi, Jan 14 : टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया है, रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने सीरीज के दूसरे वनडे में चार विकेट से जीत हासिल की थी, अब तीसरा और अंतिम मैच तिरुवनंतपुरम में 15 जनवरी को खेला जाना है, कप्तान रोहित शर्मा उस मैच में प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकते हैं, वो एक ऐसे खिलाड़ी की एंट्री करा सकते हैं, जो अभी तक सीरीज में एक भी वनडे मैच नहीं खेला है।

Advertisement

रोहित ने नहीं दिया अभी तक मौका
भारत-श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज में 2 मैच खेले जा चुके हैं, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने एक खिलाड़ी को बेंच पर ही बिठा रखा है, अब वनडे सीरीज में भारत ने 2-0 से अजेय बढत बना ली है, arshdeep ऐसे में रोहित प्लेइंग इलेवन में प्रयोग कर सकते हैं, ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है, कि उस खिलाड़ी को भी जगह मिले, जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं, युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की, जिन्होने भारत के लिये अभी तक 3 वनडे मैच खेले हैं, उन्होने इस प्रारुप में दो महीने पहले नवंबर में ही डेब्यू किया था।

Advertisement

वनडे में एक भी विकेट नहीं
एमपी के गुना में पैदा हुए अर्शदीप सिंह ने 7 जुलाई 2022 को टी-20 के जरिये अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था, उन्होने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला, इस तेज गेंदबाज ने अभी तक भारत के लिये 3 वनडे और 23 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, वनडे में हालांकि उन्हें अभी तक एक भी विकेट नहीं मिला है, उनका इकॉनमी रेट भी 6.75 का रहा है, टी-20 में इस गेंदबाज ने 36 विकेट हासिल किये हैं।

Advertisement

न्यूजीलैंड सीरीज में खाली रहे हाथ
23 वर्षीय अर्शदीप सिंह को पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में मौका दिया गया था, शिखर धवन की अगुवाई में अर्शदीप सीरीज के तीनों मैच खेले, लेकिन उनके हाथ खाली रहे, वो पूरी सीरीज में एक भी विकेट नहीं ले पाये, Rohit arsh बता दें कि अर्शदीप घरेलू क्रिकेट में पंजाब की ओर से खेलते हैं, उन्होने फर्स्ट क्लास में 6, लिस्ट ए में 20 मैच खेले हैं, फर्स्ट क्लास में उन्होने 2.87 के इकॉनमी रेट से 21 विकेट हासिल किये हैं, वहीं लिस्ट ए में अर्शदीप ने 4.94 के इकॉनमी रेट से 21 विकेट झटके हैं।