टीम इंडिया के फैंस के लिये बुरी खबर, विश्वकप 2023 से बाहर हो गया ये बड़ा मैच विनर!

टीम इंडिया के फैंस के बड़ा झटका लगा है, एक मैच विनर के इस टूर्नामेंट में खेलने पर संशय बढता जा रहा है, ये खिलाड़ी टीम को अकेले दम पर मैच जिताने की कूवत रखता है।

New Delhi, Jan 16 : भारत को इसी साल आईसीसी वनडे विश्वकप की मेजबानी करनी है, इसके लिये टीम प्रबंधन अभी से तैयारी कर रहा है, कई खिलाड़ियों की जगह पक्की मानी जा रही है, लेकिन कुछ को जगह बनाने के लिये खुद को साबित करना है, इस बीच टीम इंडिया के फैंस के बड़ा झटका लगा है, एक मैच विनर के इस टूर्नामेंट में खेलने पर संशय बढता जा रहा है, ये खिलाड़ी टीम को अकेले दम पर मैच जिताने की कूवत रखता है।

Advertisement

पंत की सर्जरी
25 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 में नहीं खेलने की संभावना है, वो आईपीएल और एशिया कप 2023 ही नहीं बल्कि आईसीसी टूर्नामेंट का हिस्सा भी नहीं बन पाएंगे, rishabh pant (1) युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज की पिछले हफ्ते ही मुंबई में लिगामंट रीकंस्ट्रक्शन सर्जरी हुई थी, हालांकि एक सर्जरी और होनी है, जिसके लिये वो 6 हफ्ते तक का इंतजार करेंगे, बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ऋषभ पंत का वनडे विश्वकप में खेलना बहुत मुश्किल है।

Advertisement

पंत का खेलना मुश्किल
घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की ओर से खेलने वाले ऋषभ पंत का विश्वकप से पहले पूरी तरह से फिट होना मुश्किल है, बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट से कहा कि ऋषभ के लिये वनडे विश्वकप तक मैच फिट होना मुश्किल है, Rishabh Pant हालांकि ये कहना जल्दबाजी होगी, कि वो कब वापस आएंगे, लेकिन उनकी मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक ये ठीक नहीं लग रहा है, वो कम से कम 8-9 महीने मैदान से दूर रहेंगे, उनके विश्वकप से भी बाहर होने की संभावना है, लेकिन ये सब इस बात पर निर्भर करता है कि उनकी अगली सर्जरी कैसी होती है।

Advertisement

रुडकी में कार हादसा
आपको बता दें कि ऋषभ पंत खुद कार चलाकर दिल्ली से रुडकी जा रहे थी, तभी रास्ते में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया, Rishabh pant2 (1) जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गये, वो आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ खेलते नजर आये थे, मीरपुर में उन्होने 93 रनों की शानदार पारी खेली थी, चटगांव में खेले गये सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भी उन्होने 46 रन बनाये थे।