इन 3 खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर रहे चयनकर्ता, क्या खत्म हो गया करियर?

अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है, लेकिन टीम इंडिया में 3 स्टार खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है, जिससे इन खिलाड़ियों के करियर पर खतरा मंडराने लगा है।

New Delhi, Jan 18 : आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 का आयोजन भारत में ही होना है, इसके लिये टीम इंडिया ने तैयारियां शुरु कर दी है, रोहित की अगुवाई में टीम इंडिया शानदार फॉर्म में है, टीम इंडिया ने श्रीलंका को 3-0 से हराया, अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी, लेकिन टीम इंडिया में 3 स्टार खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है, जिससे इन खिलाड़ियों के करियर पर खतरा मंडराने लगा है।

Advertisement

टीम से बाहर हैं ये खिलाड़ी
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह नहीं मिला है, इससे पहले उन्हें श्रीलंका सीरीज से भी बाहर रखा गया था, बांग्लादेश दौरे पर वो अच्छा नहीं खेल पाये थे, shikhar dhawan1 लेकिन वो बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं, उन्होने अपने दम पर टीम को कई मैच जिताये हैं, उन्होने टीम इंडिया की ओर से 167 मैचों में 6793 रन बनाये हैं, जिसमें 17 शतक शामिल है।

Advertisement

इस सलामी बल्लेबाज को भी जगह नहीं
पृथ्वी शॉ लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उन्होने लगातार मेहनत के दम पर फॉर्म वापस पाई है, घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाये हैं, उन्होने रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 379 रन बनाये, prithvi shaw जो रणजी इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है, उनके पास काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सके, उन्होने भारत के लिये 6 वनडे मैचों में 189 रन बनाये हैं।

Advertisement

इस गेंदबाज ने किया प्रभावित
पिछले कुछ समय में अर्शदीप सिंह बहुत ही शानदार फॉर्म चल रहे हैं, लेकिन फिर भी चयनकर्ताओं ने उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका नहीं दिया है, अर्शदीप पारी की शुरुआत में कातिलाना गेंदबाजी करते हैं, Rohit arsh काफी किफायती साबित होते हैं, उन्होने टीम इंडिया के लिये टी-20 विश्वकप 2022 में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किये, उन्होने टीम इंडिया के लिये तीन वनडे मैच खेले हैं।