23.5 लाख का बिल चुकाये बिना फुर्र, पांच सितारा होटल को शख्स ने ऐसे लगाया चूना

होटल प्रबंधन की ओर से दर्ज शिकायत के मुताबिक शरीफ ने होटल के अधिकारियों को बताया था कि वो संयुक्त अरब अमीरात में रहता है, अबूधाबी के शाही परिवार के सदस्य शेख फलाह बिन जायद अल नाहयान के ऑफिस में काम करता है।

New Delhi, Jan 18 : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक पांच सितारा होटल द लीला पैलेस को एक शख्स ने 23 लाख रुपये का चूना लगा दिया है, खुद को यूएई का नागरिक तथा अबू धाबी के शाही परिवार का कर्मचारी बताकर होटल में ठहरा, लेकिन चेक आउट की निर्धारित तिथि से 2 दिन पहले होटल को चेक थमाकर बिना बताये ही रफू-चक्कर हो गया, शख्स ने किराये के लिये जो चेक दिया था, वो बाउंस हो गया है, होटल ने मेहमान के होटल वापस नहीं लौटने पर पुलिस में इसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया, तो पता चला कि वो जान-बूझकर भाग गया है, ताकि उसे होटल का किराया ना भरना पड़े, वो शख्स होटल से कुछ कीमती सामान भी चुराकर ले गया है।

Advertisement

23.5 लाख का चूना
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को शक है कि उस शख्स ने होटल में जो आईडी दी है, वो भी फेक है, होटल स्टाफ को भरोसे में लेने के लिये उसने पहले किराये के 11.5 लाख रुपये दे दिये थे, Rupees1 होटल स्टाफ को बिल्कुल भी शक नहीं हुआ कि वो बंदा उन्हें चूना लगाकर भाग सकता है, इस शख्स की पहचान मोहम्मद शरीफ के रुप में हुई है, जिस पर होटल का 23.5 लाख रुपये बकाया है।

Advertisement

शाही परिवार का कर्मचारी बनकर ऐश
होटल प्रबंधन की ओर से दर्ज शिकायत के मुताबिक शरीफ ने होटल के अधिकारियों को बताया था कि वो संयुक्त अरब अमीरात में रहता है, अबूधाबी के शाही परिवार के सदस्य शेख फलाह बिन जायद अल नाहयान के ऑफिस में काम करता है, Rupees मोहम्मद शरीफ द लीला पैलेस में 1 अगस्त को आया और 20 नवंबर तक रहा, इसके बाद बिना किसी सूचना या जानकारी के वहां से गायब हो गया।

Advertisement

ऐसे लगाया चूना
होटल का कुल बिल 35 लाख रुपये का था, शरीफ ने पहले 11.5 लाख का पेमेंट कर दिया था, फिर बाकी रकम का चेक दे दिया, वो 22 नवंबर तक होटल में ठहरने वाला था, लेकिन उससे दो दिन पहले ही वहां से लापता हो गया, police delhi जाते समय कमरे में कुछ कीमती चीजें भी ले गया, होटल ने जब उसके दिये चेक को भुनाने की कोशिश की, तो वो बाउंस हो गया, क्योंकि उस खाते में पैसे ही नहीं थे। पुलिस का कहना है कि शरीफ ने जो बिजनेस कार्ड, यूएई निवासी कार्ड और अन्य दस्तावेज होटल में चेक इन करने के लिये दिये थे, ये सभी डॉक्यूमेंट्स फर्जी हैं, पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।