दूसरे वनडे में रोहित शर्मा के सामने ये दो बड़ी चुनौती, गलतियां कर सकती है काम खराब

टीम इंडिया के पास कई मैच विनर हैं, जो उन्हें सीरीज जितवा सकते हैं, लेकिन मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा को दो बड़ी समस्याएं सुलझानी होगी, नहीं तो गलतियां भारतीय टीम का खेल बिगाड़ सकती है।

New Delhi, Jan 21 : टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला आज 21 जनवरी को खेला जाएगा, इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में अजेय बढत हासिल करना चाहेगी, टीम इंडिया के पास कई मैच विनर हैं, जो उन्हें सीरीज जितवा सकते हैं, लेकिन मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा को दो बड़ी समस्याएं सुलझानी होगी, नहीं तो गलतियां भारतीय टीम का खेल बिगाड़ सकती है, आइये जानते हैं इस बारे में।

Advertisement

डेथ ओवर्स में गेंदबाजी
पिछले कुछ समय से भारतीय गेंदबाज शुरुआत में विकेट चटका लेते हैं, लेकिन उसके बाद बेदम नजर आते हैं, पुछल्ले बल्लेबाजों के खिलाफ टीम इंडिया की गेंदबाजी खास नजर नहीं आती, ये गेंदबाज विपक्षी बल्लेबाजों को वापसी का मौका दे देते हैं, Team india1 यही गलती टीम इंडिया लगातार दोहरा रही है, अपने पिछले 6 वनडे मैचों में टीम इंडिया ने मेहदी हसन मिराज, दासुन शनाका और पिछले मुकाबले में ब्रेसवेल जैसे बल्लेबाजों को शतक बनाने का मौका दिया। शमी, सिराज और हार्दिक पंड्या को इन पर नकेल कसना होगा।

Advertisement

स्पिनर्स लग रहे फीके
भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिन गेंदबाजों की मददगार रही है, इन पिचों पर भारतीय स्पिनर कहर बरपाने के लिये जाने जाते हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय स्पिन गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप नजर आये, Team india3 वॉशिंगटन सुंदर ने अपने 7 ओवर में 50 रन दिये, और एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके, वहीं कुलदीप यादव ने 8 ओवर में 43 रन खर्च किये।

Advertisement

3 साल से रोहित ने शतक नहीं लगाया
कप्तान रोहित शर्मा बड़ी पारियों के लिये जाने जाते थे, लेकिन पिछले तीन साल से उनके बल्ले से शतक नहीं निकला है, Rohit sharma2 हालांकि इस साल की तीन पारियों में उन्हें स्टार्ट अच्छा मिला, लेकिन वो उसे बड़ी पारियों में नहीं बदल पाये हैं, रोहित ने पिछला वनडे शतकर 19 जनवरी 2020 को बनाया था।