यूपी- महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत, 3 महीने पहले एसपी के दबाव में हुई थी लव मैरिज

सिपाही रोशन राय और उसकी नवविवाहिता पत्नी कसया थाना क्षेत्र के भैंसहां के पास भुजौली में एक व्यक्ति के मकान में दो मंजिले पर किराये पर रहते थे, मकान में नीचे रहने वाले किरायेदारों के अनुसार आये दिन दोनों में झगड़ा होता रहता था।

New Delhi, Jan 26 : यूपी के कुशीनगर में लव मैरिज और संदिग्ध मौत का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, कसया थाने के भैंसहा में सिपाही की पत्नी का बंद कमरे में संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया है, मृतका का कांस्टेबल रोशन लाल से 3 महीने पहले ही शादी हुई थी, एसपी के दबाव में सिपाही ने अपनी प्रेमिका के साथ मंदिर में शादी की थी, शादी के तीन महीने बाद ही संदिग्ध अवस्था में सिपाही की पत्नी का शव मिलने से मृतका के परिजन सिपाही पर युवती की हत्या का आरोप लगा रहे हैं, उनका कहना है कि सिपाही आये दिन पत्नी को मारता-पीटता था, क्योंकि उसने एसपी के दबाव की वजह से युवती से शादी की थी।

Advertisement

क्या है मामला
लव मैरिज और संदिग्ध मौत की कहानी कुछ ऐसी है, कुशीनगर जिले के जटहां थाने पर तैनात यूपी पुलिस के कांस्टेबल रोशन राय के कसया थाने पर तैनाती के दौरान एक युवती से सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क हो गया, वो उसके साथ लिव इन में रहने लगा, वो युवती से शादी का वादा करके शारीरिक संबंध बनाता था, लेकिन रिलेशनशिप के एक साल बाद वो युवती से पीछा छुड़ाने की कोशिश करने लगा, अपना ट्रांसफर जटहां थाने में करा लिया, जिसके बाद युवती ने सिपाही द्वारा मना करने पर एसपी धवल जायसवाल से गुहार लगाई, सिपाही से शादी कराने की बात कही, पूरा मामला जानने के बाद पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने सिपाही को बुलाकर समझाया, उसे युवती के साथ शादी करने को राजी किया, जिसके बाद दोनों ने करीब 3 महीने पहले एक मंदिर में सात फेरे लिये, फिर पति-पत्नी की तरह रहने लगे, लेकिन अचानक बुधवार रात युवती का संदिग्ध अवस्था में बंद कमरे में शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया, सूचना मिलते ही युवती के परिजन भी पहुंचे, वो कांस्टेबल पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

Advertisement

आये दिन होता था झगड़ा
सिपाही रोशन राय और उसकी नवविवाहिता पत्नी कसया थाना क्षेत्र के भैंसहां के पास भुजौली में एक व्यक्ति के मकान में दो मंजिले पर किराये पर रहते थे, मकान में नीचे रहने वाले किरायेदारों के अनुसार आये दिन दोनों में झगड़ा होता रहता था, dead body अभी कुछ दिनों पहले ही दोनों में बहुत झगड़ा हुआ था, मृतका की मां ने बताया कि बीते 17 तारीख तक उनकी बेटी से बात हुई, इसके बाद उससे कोई बात नहीं हो पाई, दूसरी ओर सिपाही रोशन राय भी मोबाइल बंद करके फरार है, वो अपनी बेटी का पता करने जटहां थाने पर गई, तो उसका ट्रांसफर होने की बात कही गई, तब से लगातार वो अपनी बेटी और दामाद को ढूंढ रही थी, लेकिन बुधवार देर शाम पुलिस उसके घर गई, बताया कि एक मकान में 22 वर्षीय युवती का शव मिला है, मृतका की मां का कहना है कि रोशन ने ही मेरी बेटी की हत्या की है, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है।

Advertisement

एसपी ने कही ये बात
मौके पर पहुंची एसपी रितेश कुमार सिंह ने कहा कि सिपाही के पत्नी का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है, घटना की जांच की जा रही है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है, परिजनों के तहरीर के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, किसी भी दशा में दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे दोषी जो है, उसे सजा मिलेगी।