सीएम योगी का बड़ा ऐलान, दो बेटियों के पिता को मिलेगा बेहद मदद

बेसिक एजुकेशन विभाग ने इसे लेकर वित्त वर्ष के बजट में शामिल करने का प्रपोजल भेजा है, सरकारी सूत्रों के मुताबिक अभिभावकों को प्राइवेट स्कूल की भारी-भरकम फीस से राहत देने के लिये एक करोड़ रुपये टोकन राशि का इंतजाम किया जाएगा।

New Dellhi, Jan 26 : यूपी की योगी सरकार प्राइवेट स्कूलों में पढ रही बच्चियों के माता-पिता को बड़ी राहत देने जा रही है, सीएम योगी ने कहा कि अगर प्राइवेट स्कूल में दो सगी बहनें पढती है, तो उनमें से एक बच्ची की फीस यूपी सरकार भरेगी, अगले वित्तीय वर्ष के बजट में इसके लिये प्रावधान भी किया जाएगा, इस फैसले से प्राइमरी, हायर प्राइमरी और माध्यमिक स्कूलों में पढने वाली लाखों छात्राओं को फायदा होगा, सीएम योगी ने कुछ वक्त पहले कहा था कि यदि किसी प्राइवेट स्कूल में दो बहनें पढती है, तो उस विद्यालय के प्रबंधन से एक बच्ची की फीस माफ करने की गुहार लगाई जानी चाहिये, अगर स्कूल प्रबंधन के स्तर पर ये संभव नहीं होता है, तो एक बच्ची की फीस को राज्य सरकार भरेगी।

Advertisement

भारी-भरकम फीस से राहत
बेसिक एजुकेशन विभाग ने इसे लेकर वित्त वर्ष के बजट में शामिल करने का प्रपोजल भेजा है, school सरकारी सूत्रों के मुताबिक अभिभावकों को प्राइवेट स्कूल की भारी-भरकम फीस से राहत देने के लिये एक करोड़ रुपये टोकन राशि का इंतजाम किया जाएगा, हालांकि मांग अगर बढेगी, तो शिक्षा विभाग को और ज्यादा राशि दी जाएगी।

Advertisement

योगी सरकार का फैसला
इसके अलावा 2024 लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार सड़कों के बजट में भी भारी बढोतरी करने की तैयारी में लगी हुई है, yogi हाई लेवल सूत्रों के अनुसार अभी जारी काम को पूरा करने पर ध्यान दिया जा रहा है, लेकिन अगले वित्तीय वर्ष में नये कामों के लिये भी भारी-भरकम राशि का भुगतान किया जाएगा।

Advertisement

इतना हो सकता है अगला वित्त वर्ष का बजट
वहीं मेन जिला स्तर की सड़कों और राज्य हाइवे को भी कम से कम 7 मीटर तक चौड़ा करने की प्लानिंग हो रही है, cm yogi इसके अलावा नगर विकास विभाग और सिंचाई विभाग के लिये कई नई स्कीम के लिये भी राशि दी जाएगी, बजट के जानकारों के मुताबिक अगले वित्त वर्ष का बजट 7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकता है।