विश्वकप जीतने के बाद खुद को रोक नहीं पाई कप्तान शेफाली वर्मा, छलछला उठे आंसू, वीडियो

कप्तान शेफाली वर्मा ने कहा कि मुझे ये बेहतरीन टीम देने के लिये बीसीसीआई का धन्यवाद, और कप जीतने के बाद वास्तव में खुश हूं, टूर्नामेंट में श्वेता सहरावत शानदार रही है।

New Delhi, Jan 30 : टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर अंडर-19 महिला विश्वकप खिताब अपने नाम कर लिया है, ट्रॉफी जीतकर टीम ने कप्तान शेफाली वर्मा को शानदार तोहफा दिया है, भारतीय खिलाड़ियों ने मैच में शानदार खेल दिखाया, भारतीय गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड टीम टिक नहीं सकी, मैच के बाद कप्तान शेफाली वर्मा भावुक होकर बड़ा बयान दिया है।

Advertisement

शेफाली ने दिया बड़ा बयान
अंडर-19 विश्वकप जीतने के बाद टीम इंडिया की कप्तान शेफाली वर्मा ने कहा कि जिस तरह से सभी लड़कियों ने प्रदर्शन कर एक-दूसरे का समर्थन किया, वो बहुत खुशी की बात है, अविश्वसनीय एहसास है, जिस तरह से वो हर दिन हमें समर्थन दे रहे थे और हमें बता रहे थे कि हम यहां कप जीतने के लिये आये हैं, और उनकी वजह से हम यहां हैं, उन्होने सभी को धन्यवाद दिया, ये सब बोलते समय शेफाली बहुत ही भावुक हो गई।

Advertisement

इस खिलाड़ी की तारीफ
कप्तान शेफाली वर्मा ने कहा कि मुझे ये बेहतरीन टीम देने के लिये बीसीसीआई का धन्यवाद, और कप जीतने के बाद वास्तव में खुश हूं, टूर्नामेंट में श्वेता सहरावत शानदार रही है, उन्होने सभी योजनाओं का पालन किया है, सिर्फ इतना ही नहीं, अर्चना, सौम्या और बाकी खिलाड़ी सभी अविश्वसीय रहे हैं।

Advertisement

टी-20 विश्वकप जीतने पर निगाहें
पहले अंडर-19 महिला टी-20 विश्वकप की पहली विजेता कप्तान बनने के बावजूद शेफाली अब भी नहीं रुकने वाली हैं, जब उनसे पूछा गया कि क्या अंडर-19 विश्वकप एकमात्र बड़ी ट्रॉफी है, जिसे वो इस साल उठाने जा रही है, तो उन्होने दक्षिण अफ्रीका में 10 से 26 फरवरी तक होने वाली आगामी महिला टी-20 विश्वकप की ओर इशारा किया। उन्होने कहा कि लंबे समय से इस दिन का इंतजार कर रही थी, हमारे दिमाग में एक योजना थी, शुक्र है कि हमने जो योजना बनाई थी, उस पर अमल किया, स्पिनरों ने वास्तव में अच्छा किया, हमने दो मैच खेले हैं और यहां होने वाले सभी मैच देखे हैं, मुझे पता था कि कहां गेंदबाजी करनी है, 3 साल पहले शेफाली को अपने साथियों द्वारा सांत्वना दी गई थी, जब मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर 2020 महिला विश्वकप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 186 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन टीम इंडिया 99 पर ढेर हो गई थी, अब 2023 में पोचेफस्ट्रम में मैच के बाद की प्रस्तुति समारोह के दौरान खुशी के आंसूओं के साथ वो और भारतीय महिला क्रिकेट वास्तव में लंबा समफर तय कर चुका है।

https://twitter.com/Mohamma79230816/status/1619726643777650688

Advertisement