शादी के लिये यामिनी के सामने वरुण गांधी ने रखी थी ये 2 शर्तें, ऐसे शुरु हुई थी लव स्टोरी

यूपी के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी की लव स्टोरी काफी फिल्मी है, वरुण गांधी ने 6 मार्च 2011 को ग्राफिक डिजाइनर यामिनी रॉय चौधरी से शादी की थी।

New Delhi, Feb 07 : बीजेपी सांसद वरुण गांधी इन दिनों हाशिये पर चल रहे हैं, पार्टी में अब उनकी पहले जैसी पूछ नहीं रहा, हाल के दिनों में उनके कांग्रेस और सपा में शामिल होने की चर्चा भी तेज हुई है, अपनी ही सरकार के खिलाफ लगातार बोलने वाले वरुण गांधी की निजी जिंदगी के कई राज आज भी लोगों को नहीं पता है, आज हम आपको वरुण की लव स्टोरी और उनकी शादी की कुछ रोचक बातें आपको बताते हैं, जिसके बारे में कम ही लोगों को पता है।

Advertisement

फिल्मी है लव स्टोरी
यूपी के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी की लव स्टोरी काफी फिल्मी है, वरुण गांधी ने 6 मार्च 2011 को ग्राफिक डिजाइनर यामिनी रॉय चौधरी से शादी की थी, उनकी पत्नी का भी ताल्लुक राजनीतिक परिवार से है, यामिनी के परदादा चितरंजन दास कांग्रेस नेता था, दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक वरुण और यामिनी बचपन से ही एक-दूसरे को जानते थे, जब वरुण लंदन से पढाई खत्म करके लौटे, तो लंबे समय बाद यामिनी से उनकी मुलाकात हुई, दोनों के मिलने का सिलसिला शुरु हो गया, अच्छी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो गई।

Advertisement

शादी के लिये वरुण ने रखी दो शर्ते
रिपोर्ट के मुताबिक वरुण गांधी ने शादी के लिये यामिनी रॉय चौधरी के सामने दो शर्तें रखी थी, इसमें पहली शर्त ये थी कि वरुण शुद्ध शाकाहारी हैं, इस वजह से वो भी घर में मांस-मछली नहीं खा सकती है, वरुण की दूसरी शर्त ये था कि Varun maneka उनकी मां मेनका गांधी का स्वाभाव गर्म है, शादी के बाद जब मां कुछ कहती है या डांटती है, तो उन्हें जवाब नहीं देना है, वरुण ने इसके साथ ही ये भी कहा था कि भले ही बाद में मुझे कुछ भी कह लेना।

Advertisement

मेनका ने एक बार लगाई थी डांट
आपको बता दें कि मेनका गांधी ने शादी से पहले ही एक बार यामिनी को डांट लगा दिया था, हालांकि यामिनी ने ये बात वरुण गांधी को नहीं बताई थी, बाद में मेनका ने खुद ही ये बात बताई थी, कि उन्होने यामिनी को डांटा था, जब वरुण ने अपनी पत्नी से इस बारे में पूछा, तो उन्होने ये कहकर टाल दिया कि ये सास-बहू के बीच का मामला है, आप इसमें मत पड़ो।