केएल राहुल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी का तीसरे टेस्ट से कटेगा पत्ता, दो मैचों में किया निराश

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से केएल राहुल नहीं बल्कि टीम के किसी और खिलाड़ी का पत्ता कट सकता है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर और दिल्ली में खेले गये पहले दो टेस्ट मैचों में अपने फ्लाप प्रदर्शन की वजह से ये खिलाडी अब रोहित शर्मा का भरोसा खो चुका है।

New Delhi, Feb 22 : टीम इंडिया तथा ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 मार्च से इंदौर में तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा, कप्तान रोहित शर्मा और टीम प्रबंधन के लिये एक खिलाड़ी सबसे बड़ी मुसीबत बना हुआ है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से केएल राहुल नहीं बल्कि टीम के किसी और खिलाड़ी का पत्ता कट सकता है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर और दिल्ली में खेले गये पहले दो टेस्ट मैचों में अपने फ्लाप प्रदर्शन की वजह से ये खिलाडी अब रोहित शर्मा का भरोसा खो चुका है, ऐसे में इस खिलाड़ी का 1 मार्च से इंदौर में कंगारुओं के खिलाफ तीसरे टेस्ट में खेलना मुमकिन नहीं होगा।

Advertisement

इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता
टीम इंडिया में एक मौका भी मिलना आसान नहीं होता, क्योंकि कई प्रतिभाशाली क्रिकेटर कतार में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, Team india 56 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को ड्रॉप कर ईशान किशन को मौका दे सकते हैं, भरत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर और दिल्ली में खेले गये पहले दो टेस्ट मैचों में बल्ले से फ्लाप रहे, टर्निंग विकेट पर भरत विकेट के पीछे भी जूझते नजर आये।

Advertisement

कप्तान रोहित के लिये मुश्किल
इसके अलावा केएस भरत की बल्लेबाजी में भी कोई एक्स फैक्टर नजर नहीं आया, जो ऋषभ पंत या ईशान किशन की तरह एक सेशन में मैच का पासा पलट कर रख दे, मध्यक्रम में केएस भरत जिस नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं, वहां विस्फोटक बल्लेबाज की जरुरत है, केएस भरत ने पहले टेस्ट में 8, दूसरे में 6 और नाबाद 23 का स्कोर ही कर पाये।

Advertisement

परफॉरमेंस काफी निराशाजनक
23 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिये टीम इंडिया में बतौर विकेटकीपर शामिल हैं, ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद टीम को लोअर मिडिल ऑर्डर में किसी विस्फोटक बल्लेबाज की जरुरत थी, KS bharat इसी के चलते ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया था, लेकिन शुरुआत दो मैचों में ईशान किशन को खेलने का मौका नहीं मिला है, माना जा रहा है कि तीसरे मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।