दिल्ली में फिर दरिंदगी, महिला से 4 लोग रात भर करते रहे गंदा काम, सुबह 2 युवकों ने की मदद

सामूहिक दुष्कर्म की ये घटना रविवार की है, जब एक ऑटो ड्राइवर ने इस म्यांमार मूल की महिला को बहला-फुसलाकर अपने ऑटो में बिठाया, उसके बाद एक कपड़े को उसके नाक के सामने रख दिया, जिससे महिला बेहोश हो गई।

New Delhi, Feb 28 : साउथ ईस्ट दिल्ली अंतर्गत कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र में एक विदेशी मूल की महिला का अपहरण करके उसके साथ सामूहिक तौर पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है, दरअसल ये मामले 23 फरवरी का है, म्यांमार मूल की एक महिला ने पुलिस में अपनी शिकायत दी है कि एक ऑटो चालक ने अपने 3 साथियों के साथ उसका अपहरण करके गैंगरेप किया है, आइये पूरा मामला आपको बताते हैं।

Advertisement

रविवार की घटना
पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार सामूहिक दुष्कर्म की ये घटना रविवार की है, जब एक ऑटो ड्राइवर ने इस म्यांमार मूल की महिला को बहला-फुसलाकर अपने ऑटो में बिठाया, उसके बाद एक कपड़े को उसके नाक के सामने रख दिया, girl जिससे महिला बेहोश हो गई, होश आने के बाद पीड़िता ने अपने आपको एक कमरे में पाया, जहां वो ऑटो ड्राइवर समेत उसके 4 अन्य साथी मौजूद थे, फिर उन चारों ने पूरी रात उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया।

Advertisement

जान से मारने की धमकी
दर्ज शिकायत के अनुसार दुष्कर्म करने के बाद पीड़िता के साथ मारपीट की गई, साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई, उस वक्त पीड़िता बेहद डर गई थी, girl बाद में उन आरोपियों ने पीडिता को एक कार में बिठाकर एक सुनसान स्थान पर छोड़ दिया, हालांकि उसी दौरान दो अन्य सिख युवकों ने उस महिला को अकेले हालत में देखकर उसे अपने साथ लेकर गये, अपने घर में उसे भोजन कराया, जरुरी मदद भी की।

Advertisement

पुलिस थाने पहुंची
उन्हीं दोनों युवकों ने उस पीड़िता से उसके घर का पता पूछकर उसे वेस्ट दिल्ली स्थित विकासपुरी में उसके घर पहुंचाया, पीड़िता की उम्र करीब 21 साल है, police delhi जो अपनी डेढ साल की बेटी के साथ विकासपुरी इलाके में किराये के मकान में पिछले कुछ समय से रह रही है, पीड़िता के अनुसार वो अपने पति के साथ दिल्ली आई हुई हैं, क्योंकि पति का इलाज दिल्ली में चल रहा है।

पुलिस जांच में जुटी
साउथ ईस्ट जिला पुलिस के डीसीपी राजेश देव के अनुसार मामले की शिकायत मिलने के बाद कालिंदी कुंज थाने में मामला दर्ज करवा दिया गया है, लेकिन मामले में तफ्तीश का दायरा काफी बड़ा है, लिहाजा आरोप के अनुसार उन आरोपियों की तलाश की जा रही है, साथ ही पीड़िता द्वारा दर्ज बयान के आधार पर उन आरोपियों को तलाशने, क्राइम लोकेशन की तलाश करने समेत अन्य फॉरेंसिक जांच के दौरान तमाम सबूतों को खंगालने के लिये हमारी टीम काम कर रही है। delhi police constable पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में जिन दो मददगार युवकों का जिक्र है, उनका भी बयान लेने के साथ-साथ उस इलाके में लगे तमाम सीसीटीवी तथा मुखबिरों के माध्यम से मामले की तह तक जाकर जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा, आरोपियों को अगले कुछ ही दिनों में गिरफ्तार कर लिया जाएगा, मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।