जया प्रदा-सीएम योगी मुलाकात से चढा सियासी पारा, पूर्व एक्ट्रेस को इस सीट से उतार सकती है बीजेपी

जया प्रदा ने अपने ट्विटर हैंडल से सीएम योगी के साथ मुलाकात की एक तस्वीर पोस्ट की है, इस तस्वीर में पूर्व सांसद जया प्रदा सीएम को फूलों का गुलदस्ता भेंट करती दिख रही है।

New Delhi, Mar 01 : यूपी में उपचुनाव से पहले बीजेपी नेता और पूर्व एक्ट्रेस जया प्रदा ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है, जिसे लेकर राजनीतिक हलचलें तेज हो गई है, आपको बता दें कि यूपी में दो सीटों पर उपचुनाव होने हैं, बीजेपी और सपा से कई प्रत्याशियों के इन सीटों से चुनाव लड़ने की अटकलें हैं, इस बीच जया प्रदा और योगी की मुलाकात ने हलचल तेज कर दी है।

Advertisement

सीएम आवास पर मुलाकात
सोमवार को बीजेपी नेता जया प्रदा लखनऊ पहुंची थी, इस दौरान वो सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर भी गई, दोनों ने मुलाकात की, करीब घंटे भर चली इस मुलाकात को लेकर काफी चर्चा हो रही है, cm yogi हालांकि बीजेपी नेता ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया है, लेकिन कहा जा रहा है कि उपचुनाव को लेकर ये मुलाकात हुई है, पूर्व एक्ट्रेस उपचुनाव में उम्मीदवार हो सकती है।

Advertisement

ट्विटर पर पोस्ट की तस्वीर
जया प्रदा ने अपने ट्विटर हैंडल से सीएम योगी के साथ मुलाकात की एक तस्वीर पोस्ट की है, इस तस्वीर में पूर्व सांसद जया प्रदा सीएम को फूलों का गुलदस्ता भेंट करती दिख रही है, उन्होने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा आज लखनऊ में यूपी के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट की।

Advertisement

आजम के बेटे की विधानसभा सदस्यता हुई है रद्द
यूपी के दो विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है, जिनमें से एक रामपुर की स्वार विधानसभा सीट है, सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता रद्द होने के बाद ये सीट खाली हुई है, azam अब जल्द ही इस सीट पर चुनाव होना है, इस बीच जया प्रदा की सीएम से मुलाकात के साथ ही चर्चाएं तेज हो गई है कि जया प्रदा बीजेपी की ओर से उम्मीदवार हो सकती है, आपको बता दें कि 15 साल पुराने एक मामले में अब्दुल्ला आजम को 2 साल की सजा हुई है, जिसकी वजह से उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई है, इस सीट के अलावा मिर्जापुर के छानबे विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है।