बिल्डर की पत्नी और बेटी की गुंडागर्दी, महिला को कार की बोनट पर बिठा घसीटा, वीडियो

ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है, जिसका वीडियो सामने आया है, वीडियो में दोनों पक्ष आपस में जमकर मारपीट करते दिख रहे हैं, पहले यहां ये महिलाएं आपस में बैठकर बातें कर रही थी।

New Delhi, Mar 01 : पंजाब के जीरकपुर के बलटाना क्षेत्र स्थित एकता विहार सोसाइटी में प्लॉट को लेकर चल रहे पुराने झगड़े की रंजिश में बिल्डर की पत्नी तथा बेटी ने सोसाइटी की एक महिला पर गाड़ी चढाने की कोशिश की, महिलाओं के बीच डंडे चले, फिर जमकर बवाल हुआ, जिसके बाद बिल्डर की पत्नी और बेटी ने एक महिला पर कार चढाने की कोशिश की, इसके बाद सोसाइटी की महिला ने कार की बोनट पर चढकर अपनी जान चढाई, लेकिन बिल्डर की पत्नी और बेटी नहीं रुके, उन्होने महिला को करीब 100 मीटर तक घसीटकर ले गई।

Advertisement

सीसीटीवी में कैद पूरा मामला
ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है, जिसका वीडियो सामने आया है, वीडियो में दोनों पक्ष आपस में जमकर मारपीट करते दिख रहे हैं, पहले यहां ये महिलाएं आपस में बैठकर बातें कर रही थी, लेकिन अचानक एक कार आई, उस कार में से उतरी दो महिलाएं इन लोगों से किसी बात को लेकर बहस करने लगी, इतने में एक महिला कार से डंडा निकाल लाई, फिर प्लॉट पर खड़ी बाकी महिलाओं को डंडे से मारने लगी। इतना ही नहीं कार से आई महिलाएं जब वहां से गाड़ी लेकर जाने लगी, तो पहले से मौजूद महिलाओं ने उनका रास्ता रोक लिया, लेकिन कार सवार महिलाएं नहीं मानी, महिला पर कार चढाने की कोशिश करने लगी, फिर महिला ने कार की बोनट पर चढकर अपनी जान बचाई, उन्होने इसके बाद भी कार नहीं रोकी, कार को ले जाकर दूसरी गाड़ी में टक्कर मार दी, जिससे बोनट पर बैठी महिला के पैरों में चोट आ गई।

Advertisement

लोगों ने बचाई बोनट पर चढी महिला की जान
गाड़ी चढने से महिला का पैर बुरी तरह कुचल गया, जिसके बाद सोसाइटी के कुछ लोगों ने महिला को बचाने की कोशिश की, फिर बिल्डर की पत्नी और बेटी ने उन पर डंडों से हमला कर दिया, दोनों ने सोसाइटी की ही एक अन्य महिला तथा युवक गंभीर रुप से घायल कर दिया, जिसके बाद दोनों हमलावर महिलाएं मौके से फरार हो गई, इसके बाद सोसाइटी के लोग इकट्ठा हो गये, घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Advertisement

क्या है मामला
आपको बता दें कि जीरकपुर के एकता विहार सोसाइटी में पिछले डेढ साल से 2 प्लॉटों के तीन बनाने को लेकर सोसाइटी निवासी विरोध कर रहे हैं, उसकी शिकायत नगर काउंसिल जीरकपुर से लेकर पुलिस तथा डीसी मोहाली तक को दी गई है, बिल्डर की ओर से दो प्लॉटों को तीन बनाकर अवैध ढंग से निर्मण करने की कोशिश की जा रही है, सोसाइटी के लोगों ने बताया कि पैसे के बल पर ना तो काउंसिल और ना ही पुलिस बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जबकि एक बार बिल्डर पिस्टल लेकर मारने तक की धमकी दे चुका है, मामला डीसी मोहाली के पास होने के बाद भी बिल्डर बार-बार कोई ना कोई हरकत करता रहता है, जिसकी वजह से स्थानीय लोग परेशान हैं, लोगों का आरोप है कि पुलिस अभी भी उल्टा सोसाइटी के लोगों पर केस दर्ज करने की धमकी दे रही है, बिल्डर का पक्ष लिया जा रहा है।

Advertisement