ऋषभ नहीं, इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया को आई इस बल्लेबाज की याद, चयनकर्ताओं ने खत्म कर दिया करियर

टेस्ट मैच के दूसरे दिन यानी आज अगर ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया पर पहली पारी में 100 से ज्यादा रनों की बढत बना ली, तो फिर टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडराएगा।

New Delhi, Mar 02 : टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में अपने एक धुरंधर बल्लेबाज की कमी महसूस हुई, अगर ये बल्लेबाज इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम का हिस्सा होता, तो शायद टीम इंडिया का इतना बुरा हाल नहीं होता, लेकिन चयनकर्ताओं ने इस बल्लेबाज का करियर लगभग खत्म कर दिया है। आपको बता दें कि इंदौर की टर्निंग पिच पर भारतीय टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 109 रनों पर ही ढेर हो गई, जवाब में कंगारु टीम ने पहली पारी में 47 रनों की बढत ले ली है, ऑस्ट्रेलिया के पास अभी भी 6 विकेट बचे हैं।

Advertisement

पंत नहीं इस धुरंधर बल्लेबाज की आई याद
टेस्ट मैच के दूसरे दिन यानी आज अगर ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया पर पहली पारी में 100 से ज्यादा रनों की बढत बना ली, तो फिर टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडराएगा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अपने धुरंधर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को बहुत मिस किया, जो स्पिन गेंदबाजी खेलने में महारथी माने जाते हैं, रहाणे अगर टीम इंडिया में नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते, तो इंदौर में टीम की इतनी बुरी हालत नहीं होती, रहाणे ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में 7 मैचों में 57.64 के औसत से 634 रन बनाये हैं, रहाणे ने इस दौरान 2 शानदार शतक भी लगाया है।

Advertisement

चयनकर्ताओं ने खत्म कर दिया करियर
अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 टूर्नामेंट में 204 और 191 रनों की धमाकेदार पारी खेली, इंदौर के मैदान पर अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड अच्छा है, रहाणे ने 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में इंदौर के इसी मैदान पर 188 और नाबाद 23 रनों की पारी खेली थी, अजिंक्य रहाणे ने इसके बाद 2019 में बांग्लादेश के खिलफ टेस्ट मैच में इंदौर के इसी मैदान पर 86 रनों की पारी खेली थी, अजिंक्य रहाणे स्पिन खेलने में माहिर बल्लेबाज हैं, इस बात का खुलासा खुद ऑस्ट्रेलियाई टीम में मौजूद बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब ने किया है।

Advertisement

स्पिन खेलने में माहिर
पीटर हैंड्सकॉम्ब ने बताया था कि रहाणे ने ही उन्हें उपमहाद्वीप में स्पिन गेंदबाजी का सामना करने में मदद की थी, पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 2016 में आईपीएल के दौरान अजिंक्य रहाणे के साथ ड्रेसिंग रुम शेयर किया था, rahane2 रहाणे ने इस दौरान कंगारु बल्लेबाज को उपमहाद्वीप में स्पिनरों को बल्लेबाजी के दौरान पैर तथा कलाई के इस्तेमाल करने के बारे में बताया था, जब आप अपने पिछले पैर का इस्तेमाल करते हैं, तो उससे रन बनाने में मदद मिलती है, अगर गेंद विकेट के करीब टप्पा खा रही है, तो आप अगले पैर का इस्तेमाल कर सकते हैं, अच्छी गेंदों पर रक्षात्मक खेल के साथ आपको उसका सम्मान करना होगा।

टेस्ट टीम से छुट्टी
अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया के लिये अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेला था, रोहित शर्मा के नये टेस्ट कप्तान बनने के बाद रहाणे की टेस्ट टीम से छुट्टी हो गई, ajinkya rahane रहाणे की जगह श्रेयस अय्यर को टेस्ट टीम में एंट्री मिल गई, श्रेयस अय्यर स्पिन गेंदबाजी खेलने में कमजोर हैं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में श्रेयस अय्यर ने अपनी आखिरी 3 टेस्ट पारियों में 4, 12 और 2 रनों का स्कोर किया था, इंदौर की टर्निंग पिच पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रेयस अय्यर के टैलेंट की पोल खुल गई, कंगारु स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन ने 0 पर अय्यर को बोल्ड कर दिया।