टीम इंडिया की हार के बाद भड़के कप्तान रोहित शर्मा, इन्हें बताया जिम्मेदार

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 9 विकेट से मिली हार को एक असामान्य मैच करार देते हुए कहा कि उनकी टीम में जज्बा और संघर्ष करने की क्षमता का प्रदर्शन नहीं किया।

New Delhi, Mar 03 : इंदौर टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बुरी तरह भड़के हैं, इंदौर की टर्निंग पिच पर टीम इंडिया सवा दो दिन में ही तीसरा टेस्ट मैच हार गई, कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया की इस हार से बहुत नाराज हैं, टीम इंडिया की इस हार के बाद कप्तान बुरी तरह भड़के हैं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 9 विकेट से मिली हार को एक असामान्य मैच करार देते हुए कहा कि उनकी टीम में जज्बा और संघर्ष करने की क्षमता का प्रदर्शन नहीं किया।

Advertisement

भड़के कप्तान रोहित शर्मा
सीरीज में 0-2 से पिछड़ने तथा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में शानदार वापसी की, इसके साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली, रोहित शर्मा ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, Rohit sharma2 जब आप चुनौतीपूर्ण पिचों पर खेल रहे होंते हैं, तो एक ही जगह पर गेंदबाजी कर आप दबाव बना सकते हैं, हमने उनके उनके गेंदबाजों को एक ही जगह गेंदबाजी करने दी, उनके गेंदबाजों को भी श्रेय मिलना चाहिये, खासकर नाथन लियोन को, जिन्होने शानदार गेंदबाजी की, मुझे लगता है कि हम जज्बा दिखाने में नाकाम रहे।

Advertisement

इस बात पर हो गये आगबबूला
नाथन लियोन ने दूसरी पारी में 64 रन देकर 8 विकेट हासिल किये, ऑस्ट्रेलिया के लिये जीत का मार्ग प्रशस्त किया, रोहित शर्मा ने कहा आपको एक असामान्य नतीजे वाला मैच मिल सकता है, जहां चीजें आपके अनुसार नहीं होती है, Rohit sharma लेकिन फिर भी आपको खिलाड़ियों को एकजुट कर हौसला बढाने की जरुरत होती है, हम चाहते थे कि कुछ खिलाड़ी क्रीज पर समय बिताये, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, हम थोड़े पीछे रह गये, हमने खुद को उस समय से लागू नहीं किया, जैसे हम चाहते थे, रोहित शर्मा ने चौथे टेस्ट के बारे में सोचना नहीं शुरु किया है, रोहित ने कहा ईमानदारी से कहूं, तो हमने अभी तक इस बारे में नहीं सोचा है, हमने अभी इस टेस्ट को खत्म किया है, इसलिये हमें फिर से एकजुट होने और प्रयास करने की जरुरत है, हमें ये समझने की जरुरत है कि एक टीम के रुप में सुधार करना होगा।

Advertisement

स्टीव स्मिथ ने क्या कहा
ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने जीत के लिये गेंदबाजों को क्रेडिट देते हुए कहा हमारे गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छा किया, खासकर मैथ्यू कुहनेमैन ने, भारत ने हमारी पहली पारी के आखिर में अच्छी गेंदबाजी की, जिससे हम जल्दी आउट हो गये, हमें कल कड़ी मेहनत करनी पड़ी, पुजारा ने अच्छी पारी खेली, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने वापसी की, ये एक पूर्ण प्रदर्शन था। आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ नियमित कप्तान पैट कमिंस की जगह कप्तानी कर रहे थे, कमिंस दूसरे टेस्ट के बाद अपनी बीमार मां की देखभाल के लिये देश लौट गये।