टीम इंडिया के क्रिकेटर ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर उठाये सवाल, पहले दिन लिये गलत फैसले

टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल खड़े किये, उन्होने कहा कि रोहित का दिन के आखिरी बचे 9 ओवर में नई गेंद लेने का फैसला बिल्कुल गलत था।

New Delhi, Mar 10 : अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, हालांकि पहले दिन टीम इंडिया 4 विकेट झटकने में कामयाब रही, ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक 255 रन बना लिये थे, कप्तान रोहित की कप्तानी को लेकर एक भारतीय क्रिकेटर ने बड़े सवाल खड़े किये हैं, उन्होने कहा कि रोहित ने सही समय पर फैसले नहीं लिये, जिसकी वजह से मेहमान टीम पहले दिन हावी रही।

Advertisement

इस दिग्गज ने कप्तानी पर उठाये सवाल
टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल खड़े किये, उन्होने कहा कि रोहित का दिन के आखिरी बचे 9 ओवर में नई गेंद लेने का फैसला बिल्कुल गलत था, उन्हें इस बारे में सोचना चाहिये था, dinesh karthik कि क्या वो नई गेंद से फायदा उठा पाएंगे, हालांकि उन्होने रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ भी की, दिनेश ने कहा कि रोहित ने दिन में काफी अच्छे फैसले भी लिये, भारत को 2 विकेट जल्दी मिले, उसके बाद स्मिथ और ख्वाजा की बल्लेबाजी के दौरान टाइट फील्डिंग रखी, ज्यादा बाउंड्री नहीं दिये।

Advertisement

अक्षर टीम में क्या कर रहे हैं
दिनेश कार्तिक ने अक्षर पटेल को ज्यादा गेंदबाजी ना देने को लेकर कहा कि आपकी टीम में अश्विन और जडेजा के रुप में दो वर्ल्ड क्लास स्पिनर हैं, लेकिन अक्षर पटेल के रुप में तीसरे स्पिनर कहां हैं, हमने अक्षर को नई गेंद के साथ अच्छी गेंदबाजी करते हुए देखा है, कम से कम उन्हें नई गेंद के साथ तो गेंदबाजी देनी चाहिये थी, अक्षर घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाना जानते हैं, वो आपकी टीम में तीसरे स्पिनर हैं, तो आपको तीनों को कैसे चलाना है, ये पता होना चाहिये, टीम जब जीतती है, तो कोई ध्यान नहीं देता, लेकिन टीम जब हारती है, तो सबका ध्यान इन्हीं चीजों पर जाता है।

Advertisement

पहले दिन का खेल
ऑस्ट्रेलिये ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बना लिये थे, उस्मान ख्वाजा ने पहले दिन शानदार शतक लगाया। TEam i ख्वाजा 104 रन बनाकर अभी नाबाद हैं, इसके अलावा कैमरुन ग्रीन भी अपने अर्धशतक से 1 रन दूर हैं, वो 49 पर नाबाद हैं, भारत के लिये मोहम्मद शमी ने 2 तथा अश्विन और जडेजा ने 1-1 विकेट हासिल किया है।