भारतीय फौजी और इंडोनेशियन बाला में हुआ प्यार, फेसबुक से आये करीब, लव स्टोरी

कुछ साल पहले इंडियन नेवी के जवान जयनारायण की मार्गेरिला कैमिलिया से फेसबुक पर दोस्ती हुई, सोशल मीडिया पर सादाबाद के जवान को विदेशी डेंटिस्ट महिला की तस्वीर देखते ही प्यार हो गया था।

New Delhi, Mar 11 : आपने अकसर सुना होगा, सच्चा प्यार ना जाति देखता है ना धर्म, ना तो उसे सरहद की दीवार रोक पाती है, कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, हाथरस के नोगांव में जहां इंडोनेशिया की एक युवती ने भारतीय युवक से शादी की है, हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक दोनों ने सात फेरे लिये हैं, हाथरस के दूल्हे जयनारायण तथा कैमलिया की शादी में सैकड़ों लोग शामिल हुए, दोनों के रिश्ते की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है, सोशल मीडिया पर दोनों की दोस्ती हुई, दोस्ती प्यार में तब्दील हुई, 2 साल बाद शादी करने का फैसला लिया।

Advertisement

ऑनलाइन शुरु हुई लव स्टोरी
कुछ साल पहले इंडियन नेवी के जवान जयनारायण की मार्गेरिला कैमिलिया से फेसबुक पर दोस्ती हुई, marriage सोशल मीडिया पर सादाबाद के जवान को विदेशी डेंटिस्ट महिला की तस्वीर देखते ही प्यार हो गया था, वहीं से दोनों का प्यार परवान चढा, अब दोनों की हिंदू रीति-रिवाज से शादी हुई है, जयनारायण के दोस्त ने बताया कि दोनों ने पहले चर्च में शादी की थी।

Advertisement

एक होने का फैसला
गुरुवार को अब हिंदू रीति-रिवाज से शादी की है, शादी से सभी लोग खुश हैं और संतुष्ट हैं, लड़की ने शुरुआत में तो जय की बातों का कोई जवाब नहीं दिया, 2 साल बाद उसका रिप्लाई आया, फिर दोनों की बातें शुरु हुई, दोनों का प्यार परवान चढा, लड़की भारत मिलने आ गई, फिर दोनों ने एक होने का फैसला लिया।

Advertisement

इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीर
गांव में विदेशी दुल्हन की खूब चर्चा है, देसी दूल्हा तथा विदेशी दुल्हन की शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है, इस अनोखी शादी का गवाह बनने के लिये पूरा मोहल्ला उमड़ पड़ा, सोशल मीडिया पर भी इसकी तस्वीरें वायरल हो रही है, marraige 11 फरवरी को जय और कैमलिया ने इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में वहां के रीति-रिवाज से शादी की थी, फिर 9 मार्च को मथुरा रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में दोनों ने सात फेरे लिये, इस तरह दोनों की लव स्टोरी आगे बढी है।