नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में शुभमन गिल का ऐतिहासिक शतक, रच दिया इतिहास

टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल का ये दूसरा शतक है, इससे पहले शुभमन ने पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया था।

New Delhi, Mar 11 : भारत तथा ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मुकाबले में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली है, गिल ने इस मैच में शतक लगाकर कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर गये, शुभमन गिल ने वो कर दिखाया है, जो इस साल कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका। आइये इस बारे में आपको बताते हैं।

Advertisement

ऐतिहासिक पारी
टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल का ये दूसरा शतक है, इससे पहले शुभमन ने पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया था, Shubman rohit वहीं उन्होने इस साल तीन महीने में ही तीनों प्रारुप में शतकीय पारी खेलकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, शुभमन गिल 2023 में तीनों प्रारुप में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं।

Advertisement

इसी मैदान पर जड़ा था टी-20 शतक
23 वर्षीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 54 गेंदों में अपना पहला टी-20 शतक पूरा किया था, shubman gill1 गिल ने 200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी, वो 126 रन बनाकर नाबाद लौटे थे, उन्होने 63 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 12 चौके और 7 छक्के लगाये थे।

Advertisement

मजबूत स्थिति में टीम इंडिया
अहमदाबाद टेस्ट की बात करें, तो टीम इंडिया ने तीसरे दिन खबर लिखे जाने तक 245 रन बना लिये है, हालांकि उसके तीन विकेट भी गिर चुके हैं, शुभमन 235 गेंदों में 128 रन बनाकर आउट हो गये,  अभी क्रीज पर विराट कोहली के साथ रविन्द्र जडेजा है, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाये हैं, यानी अभी भी टीम इंडिया पहली पारी में 235 रन पीछे है।