भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में ही खत्म हो जाएगा इस खिलाड़ी का करियर?, बन गया सबसे बड़ा विलेन

विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत का टेस्ट करियर रोहित की कप्तानी में इसी सीरीज में शुरु हुआ और इसी सीरीज में खत्म होता दिख रहा है, भरत अपनी लचर बल्लेबाजी तथा खराब विकेटकीपिंग की वजह से आलोचकों के निशाने पर हैं।

New Delhi, Mar 13 : रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी का करियर बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में खत्म होता नजर आ रहा है, ये खिलाड़ी इस सीरीज में टीम इंडिया के लिये विलेन साबित हुआ है, कप्तान रोहित ने इस खिलाड़ी को बार-बार मौका दिया, अब माना जा रहा है कि इस टेस्ट सीरीज के साथ ही इस युवा का करियर भी खत्म होता दिख रहा है, क्योंकि टीम इंडिया में ज्यादा मौके मिलते नहीं है।

Advertisement

खत्म हो जाएगा करियर?
विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत का टेस्ट करियर रोहित की कप्तानी में इसी सीरीज में शुरु हुआ और इसी सीरीज में खत्म होता दिख रहा है, भरत अपनी लचर बल्लेबाजी तथा खराब विकेटकीपिंग की वजह से आलोचकों के निशाने पर हैं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में फ्लॉप होने के बाद केएस भरत को भारतीय टेस्ट टीम में मौका मिलना बहुत मुश्किल है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में जारी चौथे टेस्ट मैच में भी भरत ने खराब विकेटकीपिंग करते हुए 2 कैच टपका दिये।

Advertisement

बन गया सबसे बड़ा विलेन
केएस भरत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान 6ठें ओवर की 5वीं गेंद पर विकेट के पीछे कंगारु बल्लेबाज ट्रेविस हेड का कैच टपका दिया था, तब वो 7 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्होने इस जीवनदान का फायदा उठाते हुए 32 रन बनाये, KS bharat ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में भी भरत ने खराब विकेटकीपिंग दिखाई, दूसरी पारी में भरत ने 5वें ओवर की 6ठीं गेंद पर अश्विन की गेंद पर मैथ्यू कुन्हेमैन का कैच टपका दिया, इसके अलावा बल्लेबाजी में भी भरत का प्रदर्शन लचर दिखा।

Advertisement

फ्लॉप शो के बाद कटेगा पत्ता
केएस भरत इस सीरीज के 4 मैचों में 8, 6, 23 नाबाद, 17, 3 और 44 रन बना पाये हैं, लेकिन टीम इंडिया को भरत से भी आक्रामक पारी का इंतजार है, इस फ्लॉप शो के बाद माना जा रहा है कि ईशान किशन को मौका मिल सकता है, भारत के लिये विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के अच्छे चांस नजर आ रहे हैं, इस साल जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर आजमाया जा सकता है। 23 वर्षीय ईशान किशन नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, साथ ही विकेटकीपर की भी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं, ईशान अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिये जाने जाते हैं, उन्होने कई मौकों पर खुद को साबित किया है।