15 करोड़ के लिये मेरे पति ने सतीश कौशिक को मार डाला, बिजनेसमैन की पत्नी ने सीपी को भेजा लेटर

सानवी मालू ने पुलिस को दिये अपने लेटर में आरोप लगाते हुए कहा कि सतीश कौशिक ने उनके पति विकास मालू को 15 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था, लेकिन विकास पैसे नहीं लौटा रहा था।

New Delhi, Mar 13 : चर्चित बॉलीवुड एक्टर तथा फिल्ममेकर सतीश कौशिक के अचानक निधन से हर कोई शॉक्ड है, सतीश कौशिक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है, वहीं अब एक्टर की मौत को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, उनकी मौत सामान्य नहीं बल्कि संदिग्ध परिस्थितियों में होने की चर्चा है, एक महिला ने दिल्ली पुलिस को कथित तौर पर एक शिकायत दी है, जिसमें उसने दावा किया है कि उनकी हत्या की गई है।

Advertisement

15 करोड़ के लिये हत्या
महिला का नाम सानवी मालू है, सानवी कोई और नहीं बल्कि दिल्ली के चर्चित बिजनेसमैन तथा कुबेर समूह के डायरेक्टर विकास मालू की दूसरी पत्नी है, सानवी ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को लेटर लिखकर कहा है कि उसके पति ने 15 करोड़ रुपये के लिये एक्टर सतीश कौसिक की हत्या की है।

Advertisement

महिला ने पति पर लगाये गंभीर आरोप
सानवी मालू ने पुलिस को दिये अपने लेटर में आरोप लगाते हुए कहा कि सतीश कौशिक ने उनके पति विकास मालू को 15 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था, लेकिन विकास पैसे नहीं लौटा रहा था, इसके लिये वो एक बार विकास से दुबई में मिले भी थे, महिला ने बताया कि मैं ड्राइंग रुम में मौजूद थी, जहां सतीश तथा मेरे पति के बीच बहस हो गई थी, सतीश कौशिक कह रहे थे कि उन्हें पैसों की सख्त जरुरत है, और 3 साल हो गये, जब उन्होने मेरे पति को निवेश के लिये 15 करोड़ रुपये दिये थे, सतीश ने ये भी कहा था कि ना तो कोई निवेश किया गया और ना ही उनका पैसा लौटाया गया।

Advertisement

पैसा लौटाने का वादा
महिला ने बताया कि विकास मालू ने जल्द पैसा लौटाने का वादा किया था, जब मैंने अपने पति से पूछा कि मामला क्या है, तो उन्होने कहा कि सतीश कौशिक के रुपये वो कोविड के दौरान गंवा चुके हैं, Satish Kaushik मेरे पति ने ये भी बताया कि वो एक्टर से छुटकारा पाने के लिये प्लान कर रहे थे, महिला ने ये भी दावा किया कि उसके पति विकास ने सतीश से ये भी कह था कि वो पैसे दे चुके हैं, लेकिन उसका कोई सबूत उनके पास नहीं है, इसलिये वो दोबारा पैसे चुकाने के लिये तैयार है, लेकिन थोड़ा समय चाहिये।

फॉर्म हाउस से बरामद हुई दवाइयां
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने फार्म हाउस से कुछ दवाइयां बरामद की थी, वहीं सतीश कौशिक के परिवार ने इस बात से इंकार किया है कि एक्टर की मौत में कोई साजिश है, satish family सतीश के परिवार के करीबी सूत्रों ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा कि सतीश की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई, उनकी मौत में कोई साजिश नहीं है, हालांकि पूरे मामला की जांच की जा रही है।