ऋषभ पंत ने पोस्ट किया नया वीडियो, भावुक हो रहे फैंस, कुछ ही मिनटों में वायरल

25 वर्षीय ऋषभ पंत 30 दिसंबर की सुबह दिल्ली से रुडकी अपनी मां से मिलने जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई थी।

New Delhi, Mar 16 : युवा क्रिकेटर ऋषभ पंत के लिये 2023 की शुरुआत बेहद डरावने तरीके से हुई, साल के शुरुआत होने से 2 दिन पहले उनका दर्दनाक एक्सीडेंट हो गया, जिससे वो लंबे समय के लिये क्रिकेट से दूर हो गये, हालांकि उनका चोट धीरे-धीरे ठीक हो रहा है, अपनी हेल्थ को लेकर वो लगातार अपडेट देते रहते हैं, इस बीच पंत ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जो उनके फैंस को इमोशनल कर रहा है, कुछ फैंस ने उनके जल्द स्वस्थय होने की कामना की है।

Advertisement

पंत ने शेयर किया वीडियो
क्रिकेटर ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो स्वीमिंग पूल में बैसाखी के सहारे चलते हुए नजर आ रहे हैं, इस वीडियो में उन्होने बड़ा ही भावुक कैप्शन लिखा है, उन्होने लिखा छोटी, बड़ी और इनके बीच की हर चीज के लिये आभारी हूं, इस वीडियो में उन्हें लगी गंभीर चोटों के निशान साफ तौर पर देखे जा सकते हैं, जिसे देकर किसी का भी रुह कांप उठेगा, उनको इस पोस्ट को 10 लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, फैंस कमेंट में लिखकर उनके मैदान में वापसी की दुआएं कर रहे हैं।

Advertisement

दर्दनाक सड़क एक्सीडेंट
25 वर्षीय ऋषभ पंत 30 दिसंबर की सुबह दिल्ली से रुडकी अपनी मां से मिलने जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, Pant car1 जिसके बाद हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवर तथा कंडक्टर ने उन्हें कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचा, पंत के कार से निकलते ही पूरी कार जलकर खाक हो गई, फिलहाल ऋषभ पंत रिकवरी कर रहे हैं।

Advertisement

टीम इंडिया के तीनों प्रारुप में जगह
ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिये तीनों प्रारुप खेला है, वो विस्फोटक बल्लेबाजी के लिये जाने जाते हैं, rishabh pant (1) उन्होने कई मौकों पर अपनी बल्लेबाजी से टीम को मैच जिताये, पंत ने टीम इंडिया के लिये 33 टेस्ट मैच, 30 वनडे तथा 66 टी-20 मैच खेले हैं।