सातवें आसमान पर पहुंचा सोने-चांदी के भाव, यहां जानिये आज का रेट

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 18 मार्च को सोने की कीमत 250 रुपये का उछाल आया, जिसके बाद 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 54900 रुपये हो गई है।

New Delhi, Mar 18 : शादियों के सीजन में सोने-चांदी के भाव आसमान छू रहे हैं, यूपी के वाराणसी में मार्च महीने में शनिवार 18 मार्च को सोना ऑल टाइम हाई लेबल को टच कर गया है, 22 कैरेट सोने का भाव 250 रुपये के उछाल के बाद 55 हजार के करीब पहुंच गया है, तो वहीं बात चांदी की करें, तो चांदी की कीमत में भी शनिवार को 400 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है, आपको बता दें कि हर दिन उत्पाद शुल्क, मेकिंग चार्ज और टैक्स के कारण इसके भाव में उतार-चढाव देखने को मिलता है।

Advertisement

22 कैरेट का दाम
वाराणसी के सर्राफा बाजार में 18 मार्च को सोने की कीमत 250 रुपये का उछाल आया, जिसके बाद 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 54900 रुपये हो गई है, वहीं 17 मार्च को इसकी कीमत 54650 रुपये थी। gold rate today इससे पहले 16 मार्च को इसका भाव 54150 रुपये था, बात 15 मार्च की करें, तो इसका भाव 54250 रुपये था, इससे पहले 14 मार्च को इसकी कीमत 53550 रुपये थी, वहीं 13 मार्च को भी सोने का यही भाव था।

Advertisement

ये है 24 कैरेट का भाव
22 कैरेट के अलावा बात अगर 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें, तो 17 मार्च को इसकी कीमत 60290 रुपये रही, Gold इससे पहले 17 मार्च को इसका भाव 59950 रुपये था, सर्राफा कारोबारी ने बताया कि मार्च के इस हफ्ते में लगातार सोने चांदी के भाव बढ रहे, हालांकि बाजार में रौनक नहीं है, बढती कीमतें खरीददारों को परेशान कर रही है।

Advertisement

चांदी की कीमत भी चमकी
सर्राफा बाजार में बात चांदी की कीमत की करें, तो 18 मार्च को इसकी कीमत में 400 रुपये के उछाल के बाद 73 हजार को पार कर लिया है, शनिवार को बाजार में चांदी का भाव 73100 रुपये प्रति किलो रहा, इससे पहले 17 मार्च को इसकी कीमत 72700 रुपये थी, वहीं 16 मार्च को इसका भाव 72500 रुपये था, इससे पहले 15 मार्च को इसकी कीमत 72000 रुपये थी, इससे पहले 14, 13 और 12 मार्च को इसका भाव 68700 रुपये था।