
लहंगा उठा देब रिमोट से… गाने के लिये रवि किशन ने पकड़ लिया कान, नगमा से अफेयर पर कही ऐसी बात

इस दौरान रवि किशन से उनके तथा एक्ट्रेस नगमा के अफेयर को लेकर भी सवाल पूछा गया, तो इस पर भोजपुरी स्टार ने कहा नहीं नहीं…
New Delhi, Mar 25 : रवि किशन भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं, रवि किशन ने टीवी और फिल्मों में भी काम किया है, उन्होने 10 साल पहले नगमा के साथ एक गाना किया था, तोहर लहंगा उठा देब रिमोट से… ये गाना तब जबरदस्त हिट रहा था, आज भी लोग इस गाने को सुनते हैं, हालांकि बीजेपी सांसद बनने के बाद रवि किशन को इस गाने के लिये खूब ट्रोल किया गया, अब भोजपुरी स्टार ने इसके लिये माफी मांगी है।
माफी मांग ली
इंडिया टीवी के चर्चित शो आप की अदालत में रवि किशन मेहमान बनकर पहुंचे, इसी शो के दौरान जब उनसे इस गाने को लेकर सवाल पूछा गया, तो रवि किशन ने बिना देर किये माफी मांग ली, उन्होने कहा भैया आज समस्त भारत के सामने हम रवि किशन इह गाना खातिर कान पकड़कर क्षमा मांगित हैं। (इस गाने के लिये मैं पूरे भारत के सामने कान पकड़कर माफी मांगता हूं।)
नगमा से अफेयर पर क्या बोले
इस दौरान रवि किशन से उनके तथा एक्ट्रेस नगमा के अफेयर को लेकर भी सवाल पूछा गया, तो इस पर भोजपुरी स्टार ने कहा नहीं नहीं… जब उनसे कहा गया कि क्या इस जंजाल से बचाने के लिये आपकी पत्नी ने आपको बिग बॉस भेज दिया, तो रवि किशन ने कहा आज तो नहीं बचेंगे, इस शो के बाद अब घर कैसे जाऊंगा।
गोरखपुर से लोकसभा सांसद
वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या वो भोजपुरी के देवानंद हैं, क्योंकि उनकी हर फिल्म में अलग-अलग हीरोइन होती थी, तो इस पर रवि हंसने लगे, आपको बता दें कि रवि किशन गोरखपुर सीट से लोकसभा सांसद हैं, उन्होने भोजपुरी में खूब काम किया है, उन्होने इसके साथ ही बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है।