विराट, धोनी, रोहित नहीं बल्कि ये खिलाड़ी करेंगे IPL 2023 में सबसे ज्यादा कमाई, टॉप 4 में 3 विदेशी

आईपीएल 2023 के लिये जो ऑक्शन हुई थी, उसमें पंजाब किंग्स ने सैम कर्रन को 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा था, इस सीजन में सैम सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं।

New Delhi, Mar 25 : आईपीएल 2023 बेहद खास है, क्योंकि ये सुपर लीग इस बार अपनी 15वीं वर्षगांठ मनाएगा, आईपीएल का पहला मुकाबला 18 अप्रैल 2008 को केकेआर तथा आरसीबी के बीच बंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था, अब इस लीग के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च को होगी, पहला मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियमन में मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और 4 बार के चैंपियन सीएसके के बीच खेला जाएगा। आईपीएल 2023 में कई खिलाड़ी खूब कमाएंगे, लेकिन इस बार अगर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 4 खिलाड़ियों की बात करें, तो इसमें सिर्फ एक भारतीय है, सबसे ज्यादा कमाई करने वालों की लिस्ट में टॉप 4 में से 3 विदेशी है, जिन्हें इस सीजन के लिये हुई नीलामी में खरीदा गया था।

Advertisement

इन पर पैसों की बारिश
आईपीएल 2023 के लिये जो ऑक्शन हुई थी, उसमें पंजाब किंग्स ने सैम कर्रन को 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा था, इस सीजन में सैम सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं, sam curran साथ ही वो इस लीग के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी भी हैं, इस सीजन में मुंबई इंडियंस ने कैमरन ग्रीन को दूसरे सबसे ज्यादा कमाई करने वाला खिलाड़ी बना दिया है, उन्हें 17.5 करोड़ में खरीदा था, इसके बाद केएल राहुल का नंबर आता है, जिन्हें लखनऊ सुपरजायंट्स ने 17 करोड़ में खरीदा था, तो वहीं चौथे नंबर पर सीएसके के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स हैं, जिसे इस फ्रेंचाइजी ने 16.25 करोड़ में खरीदा था।

Advertisement

इन नामी खिलाड़ियों की फीस
इनके अलावा इस सीजन में जिन खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा पैसे मिलेंगे, उनमें रोहित शर्मा, निकोलस पूरन, रविन्द्र जडेजा और ऋषभ पंत (इस सीजन नहीं खेलेंगे, फिर भी पैसे मिलेंगे) शामिल हैं, Rohit Sharma IPL4 इन खिलाड़ियों को 16-16 करोड़ रुपये दिये जाएंगे, जबकि 2022 की नीलामी में सबसे महंगे बिके ईशान किशन को 15.5 करोड़ रुपये मिलेंगे, वहीं विराट कोहली को इस सीजन के लिये 15 करोड़ रुपये दिये जाएंगे, जबकि सीएसके कप्तान धोनी को 12 करोड़ का भुगतान किया जाएगा।

Advertisement

2023 में सबसे ज्यादा कमाई वाले टॉप 4 खिलाड़ी
सैम कर्रन- 18.5 करोड़ रुपये- पंजाब किंग्स
कैमरन ग्रीन- 17.5 करोड़ रुपये- मुंबई इंडियंस
केएल राहुल- 17 करोड़ रुपये- लखनऊ सुपर जायंट्स
बेन स्टोक्स- 16.25 करोड़ रुपये- चेन्नई सुपरकिंग्स