ये खिलाड़ी बन सकते हैं सीएसके के अगले कप्तान, धोनी के बाद संभालेंगे टीम की कमान

ये धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है, अगर ऐसा होता है कि तो उनके बाद टीम की कमान किस खिलाड़ी को दी जा सकती है, इसके प्रबल दावेदार तीन खिलाड़ी हैं।

New Delhi, Mar 29 : इस बार भी आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ही हैं, उनकी कप्तानी में टीम पांचवीं बार आईपीएल खिताब अपना नाम करना चाहेगी, धोनी के रिटायरमेंट को लेकर हाल के दिनों में चर्चा तेज हो गई है, कयास लगाये जा रहे हैं कि ये माही का आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है, अगर ऐसा होता है कि तो उनके बाद टीम की कमान किस खिलाड़ी को दी जा सकती है, इसके प्रबल दावेदार तीन खिलाड़ी हैं।

Advertisement

ये युवा बन सकता है कप्तान
चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ कप्तान बनने की रेस के प्रबल दावेदार हैं, उन्होने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है, उन्होने 2021 में बल्ले से जमकर रन बटोरे हैं, 2021 आईपीएल में ऋतुराज ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी, उन्होने चेन्नई के लिये सबसे ज्यादा रन बनाये थे, ये भी एक कारण था कि चेन्नई ने 2021 में ट्रॉफी अपने नाम की थी, ऋतुराज ने पूरे सीजन में 635 रन बनाये थे, ऐसे में टीम इस खिलाड़ी को लंबे समय तक बनाये रखने के लिये टीम में कप्तानी का मौका दे सकती है।

Advertisement

ये घातक ऑलराउंडर भी रेस में
टीम इंडिया के धुरंधर ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं, धोनी के बाद वो टीम की कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार हैं, हालांकि टीम प्रबंधन ने पिछले आईपीएल सीजन में उन्हें जिम्मेदारी दी थी, Jadeja लेकिन उनकी कप्तानी में टीम का बेहद खराब प्रदर्शन रहा, इसके बाद उन्होने खुद ही कप्तानी छोड़ दी, जडेजा का हालिया फॉर्म टीम को पांचवीं बार ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभा सकता है।

Advertisement

ये विदेशी खिलाड़ी भी दावेदार
आईपीएल में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स 2017 से खेल रहे हैं, लेकिन इस बार स्टोक्स को सीएसके ने पहली बार खरीदा है, ऐसे में टीम इस घातक खिलाड़ी को लंबे समय के लिये अपने स्क्वाड में रखना चाहेगी, Ben Stokes टीम प्रबंधन इस खिलाड़ी को कप्तानी के रुप में भी देख सकती है, क्योंकि बेन स्टोक्स को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अच्छा अनुभव है, चेन्नई ने 16.25 करोड़ रुपये की मोटी कीमत में उन्हें खरीदा है।