MI Vs RCB- मैच गंवाने के बाद बिफर गये कप्तान रोहित शर्मा, इन्हें बताया हार का जिम्मेदार

IPL 2023 का पांचवां मुकाबले मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच खेला गया, इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाये, जिसके बाद आरसीबी ने विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसी के शानदार प्रदर्शन के दम पर 16.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

New Delhi, Apr 03 : दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर से हार के साथ आईपीएल में शुरुआत की है, उसे बंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को खेले गये आईपीएल 2023 के मुकाबले में आरसीबी ने 8 विकेट से हराया, कप्तान रोहित शर्मा ने मुकाबले के बाद हार के कारणों पर चर्चा की।

Advertisement

16.2 ओवर में ही जीत गई आरसीबी
बंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियन में आईपीएल 2023 का पांचवां मुकाबले मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच खेला गया, इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाये, जिसके बाद आरसीबी ने विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसी के शानदार प्रदर्शन के दम पर 16.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया, मुंबई इंडियंस के ये तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाये, तिलक ने 46 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 84 रनों की पारी खेली।

Advertisement

विराट और फाफ ने जमाया रंग
इसके बाद विराट कोहली ने शानदार पारी खेली, कप्तान फाफ डुप्लेसी के साथ पहले विकेट के लिये 148 रनों की साझेदारी की, विराट ने 49 गेंदों मों 82 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के लगाये, वहीं फाफ डुप्लेसी ने 43 गेंदों में 73 रन बनाये, इस साझेदारी को अशरद खान ने पारी के 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर तोड़ा, इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने 3 गेंदों में से 2 पर छक्के लगाये और 12 रन बनाकर नाबाद लौटे, विराट कोहली ने अरशध की गेंद पर ही विजयी सिक्सर लगाया, फाफ को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Advertisement

रोहित ने इसे बताया हार का जिम्मेदार
हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा पहले 6 ओवरों में बल्ले से शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन ये तिलक और कुछ अन्य बल्लेबाजों का वास्तव में अच्छा प्रयास था, हमने गेंद से अच्छा नहीं किया, मुझे लगता है कि ये बल्लेबाजी के लिये अच्छी पिच थी, rohit sharma तिलक एक सकारात्मक इंसान है, काफी प्रतिभाशाली भी है, उन्होने कुछ अच्छे शॉट खेले, उन्होने काफी हिम्मत दिखाई। मुंबई इंडियंस की लगातार 11वीं बार आईपीएल के सीजन में हार से शुरुआत हुई, रोहित ने कहा हमें प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाने के लिये तिलक को सलाम, हमने कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया था, लेकिन हमने अपनी क्षमता के आधे हिस्से तक भी बल्लेबाजी नहीं की, हम 170 तक पहुंच गये, शायद 30-40 रन और होते, तो परिणाम कुछ और हो सकता था।