शनि देव ने इस राशि में किया प्रवेश, अगले 3 साल इन राशियों के लिये रहेगा शानदार

शनि देव ने 17 जनवरी को अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में प्रवेश कर लिया है, और वहां 2025 की शुरुआत तक विराजमान रहेंगे, ढाई साल तक कुंभ में ही रहेंगे।

New Delhi, Apr 03 : ज्योतिष में शनि देव को कर्मफल दाता तथा आयु प्रदाता माना जाता है, यानी जब भी शनि देव गोचर करते हैं, तो उसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है, शनि देव ने 17 जनवरी को अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में प्रवेश कर लिया है, और वहां 2025 की शुरुआत तक विराजमान रहेंगे, ढाई साल तक कुंभ में ही रहेंगे, आइये जानते हैं कि ये ढाई साल किन राशियों को शुभ साबित हो सकते हैं।

Advertisement

वृषभ- इस राशि वालों के लिये शनि देव का गोचर शुभ साबित हो सकता है, क्योंकि शनि देव आपकी गोचर कुंडली के दशम स्थान में भ्रमण कर रहे हैं, साथ ही उन्होने शश नाम का राजयोग भी बनाया है, ये राजयोग 2225 के आधी साल तक बना रहेगा, इसलिये इस समय आपको जो काम करना है, वो कर सकते हैं, यानी आपको काम-कारोबार में इन ढाई सालों में अच्छी सफलता मिलेगी, नौकरी करने वाले लोगों को करियर में नये अवसर मिलेंगे, साथ ही जो लोग व्यापारी हैं, उनको कारोबार में अच्छा धन लाभ हो सकता है, किस्मत का भी साथ मिलेगा, क्योंकि शनि देव आपके भाग्य भाव के भी स्वामी हैं, साथ ही जो लोग मीडिया, फिल्म, कला, संगीत, फैशन के क्षेत्र से जुड़े हैं, उनको ये ढाई साल खास लाभदायी साबित हो सकता है।

Advertisement

मिथुन- शनि देव का राशि परिवर्तन इस राशि के जातकों के लिये अनुकूल सिद्ध हो सकता है, क्योंकि शनि देव आपकी राशि से नवम भाव में भ्रमण करेंगे, इसलिये इस समय आपको किस्मत का साथ मिल सकता है, साथ ही आपकी कुंडली में भी शनि देव ने शश नाम का राजयोग बनाया है। इसलिये आपको भी ढाई साल तक इस राजयोग का लाभ मिलेगा, इस बीच कोई विदेश यात्रा पर जा सकते हैं, जो अविवाहित हैं उनकी शादी तय हो सकती है, साथ ही जो नौकरीपेशा लोग हैं, उनका इंक्रीमेंट और प्रमोशन हो सकता है, नई जिम्मेदारी मिल सकती है, वहीं जो प्रतियोगी छात्र है, वो किसी प्रतियोगी परीक्षा में पास हो सकते हैं, नौकरी लग सकती है, इस समय आप आध्यात्म में डूबे रहेंगे।

Advertisement

कुंभ- आप लोगों के लिये शनि देव का गोचर लाभप्रद साबित हो सकता है, क्योंकि शनि देव ने आपकी राशि में ही गोचर किया है, इसलिये इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार आ सकता है, साथ ही संतान की तरक्की हो सकती है, या शादी हो सकती है। अगर शादीशुदा हैं, तो दांपत्य जीवन ढाई सालों में शानदार रहेगा, साझेदारी के काम में आपको अच्छा लाभ हो सकता है, आर्थिक स्थिति भी पहले से मजबूत हो सकती है, साथ ही आर्थिक रुप से इस गोचर के दौरान आप धन का निवेश करेंगे, पैतृक संपत्ति से भी आपको लाभ मिलेगा, बस यहां ये देखना जरुरी है, कि शनि देव की स्थिति आपकी लग्न कुंडली में कैसी है, क्योंकि फल उसी के मुताबिक मिलेगा।

(डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।)