अपनी ही टीम के लिये नासूर बन गया है ये खिलाड़ी, बीच आईपीएल छिन सकती है कप्तानी

आईपीएल 2023 में फिसड्डी साबित हो रहे लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बाद अब आईपीएल 2023 में भी केएल का बल्ला खामोश है।

New Delhi, Apr 04 : आईपीएल 2023 के बीच में ही एक दिग्गज कप्तान को मजबूरन उसके पद से हटाया जा सकता है, ये कप्तान अपनी ही टीम के लिये सबसे बड़ा नासूर बन गया है, आईपीएल 2023 में एक टीम ऐसी है, जिसे अपने कप्तान की वजह से ही बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है, इस टीम का कप्तान बल्लेबाजी और कप्तानी के मोर्चे पर बुरी तरह फेल नजर आ रहा है, हाल ही में बीसीसीआई के सेंट्रल कांट्रेक्ट लिस्ट में भी इस खिलाड़ी को डिमोशन का सामना करना पड़ा।

Advertisement

छिन सकती है कप्तानी
आईपीएल 2023 में फिसड्डी साबित हो रहे लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बाद अब आईपीएल 2023 में भी केएल का बल्ला खामोश है, केएल राहुल ने आईपीएल 2023 में खेले अब तक दो मैचों में 8 और 20 का स्कोर किया है, उनकी लचर बल्लेबाजी टीम के लिये चिंता का विषय बनी हुई है, लखनऊ सुपर जायंट्स को बीचे दिन सीएसके ने 12 रनों से हराया।

Advertisement

अपनी ही टीम के लिये बन गया नासूर
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ लखनऊ सुपरजायंट्स को जीत के लिये 218 रनों की लक्ष्य मिला था, इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने कप्तान केएल राहुल से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वो सिर्फ 20 रन बनाकर चलते बने, चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 217 रन बनाये थे, जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 205 रन ही बना सकी, केएल राहुल इस घटिया प्रदर्शन के बूते लंबे समय तक लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी नहीं कर पाएंगे, केएल राहुल अगर जल्द फॉर्म में नहीं लौटे, तो उन्हें कप्तानी से भी हटाया जा सकता है।

Advertisement

करना पड़ सकता है भारी शर्मिंदगी का सामना
केएल राहुल को इस साल फरवरी में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के बीच में उपकप्तानी से हटा दिया गया, फिर केएल राहुल को टीम इंडिया से भी ड्रॉप कर दिया गया था, KL Rahul1 हाल ही में बीसीसीआई ने सेंट्रल कांट्रेक्ट लिस्ट में भी राहुल को ए ग्रेड से डिमोट कर बी ग्रेड में कर दिया था, आईपीएल में केएल राहुल को एक सीजन के लिये लखनऊ सुपर जॉयंट्स से 17 करोड़ रुपये की मोटी रकम मिलती है, वो टीम के कप्तान भी हैं, अगर वो जल्द फॉर्म में नहीं लौटे, तो उन्हें बीच आईपीएल में ही कप्तानी से हटाया जा सकता है, ऐसे में राहुल को भारी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है।